Bangladesh Women Celebration Dance Video: मौजूदा समय में बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है. सीरीज का दूसरा मुकाबला बीते मंगलवार (21 जनवरी 2025) को सेंट किट्स स्थित बस्सेटेरे में खेला गया. यहां बांग्लादेशी महिला टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 60 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही.
मेजबान टीम के लिए खिलाफ मिली इस ऐतिहासिक जीत के बाद बांग्लादेशी महिला खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में काफी खुश देखा गया. बांग्लादेश क्रिकेट ने एक वीडियो अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्वीटर) अकाउंट पर साझा किया है. जिसमें सभी महिला खिलाड़ी जीत का जश्न नाचते हुए मना रही हैं.
टॉस हारकर 184 रन बनाने में कामयाब हुई थी बांग्लादेश
बस्सेटेरे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की महिला टीम 48.5 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 184 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर कप्तान निगार सुल्ताना रहीं. जिन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 120 गेंद में 68 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके निकले.
124 रनों पर ही ढेर हो गई वेस्टइंडीज की टीम
बांग्लादेश की तरफ से मिले 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की महिला टीम 35 ओवरों में 124 रनों पर ही ढेर हो गई. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शेमाइन कैंपबेल ने 28 रनों की जुझारू पारी खेली. मगर वह भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं. नतीजन दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को 60 रनों के अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा.