BAN vs ZIM : रोमांचक मैच में बांग्लादेश ने ज़िम्बाब्वे को 3 रन से हराया

Bangladesh vs Zimbabwe - टी20 विश्व कप में बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने ज़िम्बाब्वे को 3 रन से हरा दिया है. मैच के आखिरी ओवर में फुल ड्रामा देखने को मिला.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Bangladesh vs Zimbabwe

Bangladesh vs Zimbabwe - टी20 विश्व कप में बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने ज़िम्बाब्वे को 3 रन से हरा दिया है. मैच के आखिरी ओवर में फुल ड्रामा देखने को मिला. पहले आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर ज़िम्बाब्वे को जीत के लिए 5 रन की दरकार थी. लेकिन ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज़ इस गेंद पर बीट हुए और कीपर ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया. इसके बाद दोनों ही टीम के खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए. इसी बीच अंपायर ने इस बॉल को नो बॉल करार दिया, क्योंकि विकेटकीपर ने गेंद को स्टंप लाइन क्रॉस करने से पहले ही कॉलेक्ट कर लिया था. नियमों के तहत ऐसा होने पर बॉल को नो बॉल दिया जाता है. नो बॉल मिलते ही ज़िम्बाब्वे के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई. लेकिन टीम के बल्लेबाज़ इस अवसर का फायदा नहीं उठा पाए और फिर से आखिरी गेंद बल्लेबाज़ की पहुंच से दूर रह गई और इस तरह से बांग्लादेश ने ज़िम्बाब्वे को 3 रन से हरा दिया.

इसके अलावा ज़िम्बाब्वे के बांए हाथ के बल्लेबाज़ सीन विलियम ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचा ही दिया था. लेकिन 19वें ओवर में बांग्लादेशी कप्तान शाकिब-अल-हसन ने सीन वीलियम को रन आउट कर मैच का रुख ही बदल दिया. वीलियम ने 42 गेंद में 64 रन की पारी खेली.आखिरकार बांग्लादेशी टीम को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

इससे पहले बांग्लादेश  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 150 रन बनाए हैं और ज़िम्बाब्वे को जीत के लिए 151 रनों का टारगेट दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे की हालत काफी खराब नज़र आ रही थी जब 35 के स्कोर पर उसके 4 बल्लेबाज़ पैवेलियन लौट चुके थे. वहीं बांग्लादेश की ओर से नजमुल हुसैन शान्तो ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और शानदार अर्धशतक लगाया, वे 71 रन बनाकर आउट हुए. देखा जाए तो दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम था. ज़िम्बाब्वे ने इससे पहले टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को पिछले मैच में हरा दिया था.

Advertisement

स्कोरकार्ड

जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान ), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रेजिस चकाब्वा (विकेटकीपर)), मिल्टन शुम्बा, रयान बर्ल, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्रैड इवांस, ब्लेसिंग मुजरबानी

Advertisement

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): नजमुल हुसैन शान्तो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान ), अफिफ हुसैन, यासिर अली, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मोसादेक हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद

Advertisement


Featured Video Of The Day
Delhi Elections में Kejriwal के खिलाफ यमुना कार्ड चलकर Yogi कैसे बन गए हैं BJP के लिए उपयोगी?
Topics mentioned in this article