Bangladesh vs New Zealand, 1st Test: पहले दिन का खेल खत्म, महमूदुल हसन शतक से चूके, बांग्लादेश ने पार किया 300 रनों का आंकड़ा

BAN vs NZ 1st Test, Day 1: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन महमूदुल हसन की 86 रनों की पारी के दम पर 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. बांग्लादेश ने दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Bangladesh vs New Zealand, 1st Test: पहले दिन का खेल खत्म, महमूदुल हसन शतक से चूके, बांग्लादेश ने पार किया 300 रनों का आंकड़ा
BAN vs NZ 1st Test, Day 1: बांग्लादेश ने दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए हैं.

BAN vs NZ, 1st Test: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन महमूदुल हसन की 86 रनों की पारी के दम पर 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. बांग्लादेश ने दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए हैं. बांग्लादेश ने एक समय 180 रनों के स्कोर पर सिर्फ 2 विकेट गंवाए थे, लेकिन इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने न्यूजीलैंड को वापसी करवाई. न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने पहले दिन चार विकेट अपने नाम किए हैं. दूसरे दिन नजर इस बात पर होगी कि बांग्लादेश कितने और नजर जोड़ पाती है और बांग्लादेश के स्पिनर्स कैसा प्रदर्शन करते हैं. बांग्लादेश के दौरे पर न्यूजीलैंड के टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. पहला टेस्ट मैच 28 नवंबर से शुरू हुआ है तो वहीं सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा. स्कोरकार्ड

बांग्लादेश प्लेइंग XI : महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शहादत हुसैन, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, शोरिफुल इस्लाम

न्यूजीलैंड प्लेइंग XI: डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, काइल जैमीसन, टिम साउदी (कप्तान), ईश सोढ़ी, अजाज पटेल.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'IPL 2024 Auction: रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, हार्दिक पंड्या की हुई 'घर' वापसी

Advertisement

Advertisement


Featured Video Of The Day
Kailash Mansarovar Yatra 30 जून से फिर शुरू, Uttarakhand के पिथौरागढ़ से लिपुलेख दर्रे तक पूरा रूट
Topics mentioned in this article