बांग्लादेश बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश और भारत के बीच ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडिउम, चिट्टगोन्ग में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बांग्लादेश बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

34.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले 9वें बल्लेबाज़ बन गए ईशान| उनके करियर का ये पहला है| सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाते हुए क्रिस गेल को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है| वाह जी वाह!! इस खिलाड़ी ने तो आज कमाल कर दिया| जितनी तारीफ की जाए उतनी कम होगी| पूरा स्टेडियम उनके इस प्रदर्शन का अभिवादन करता हुआ दिखा है|

34.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

34.4 ओवर (1 रन) सिंगल और दोहरे शतक से एक रन दूर ईशान| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

34.3 ओवर (1 रन) सिंगल लेकर विराट ने ईशान को स्ट्राइक दिया| कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|

34.2 ओवर (1 रन) दो होने चहिये थे यहाँ पर लेकिन कोहली एक ही पर सहमत हुए| हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

34.1 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेला जहाँ से एक रन मिला|

33.6 ओवर (4 रन) चौका! अपने दोहरे शतक से महज़ 3 रन दूर ईशान| इतिहास रचने वाला है ये बल्लेबाज़| मिड ऑफ़ के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की| 289/1 भारत|

33.5 ओवर (1 रन) इस बार सिंगल मिल जाएगा| कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

33.4 ओवर (0 रन) इस बार कवर्स की दिशा में खेला गेंद को लेकिन गैप नहीं मिल सका|

33.3 ओवर (4 रन) एक और चौका विराट के बल्ले से निकलता हुआ! लाजवाब ड्राइव, कवर्स की तरफ गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई|

33.2 ओवर (1 रन) फुल बॉल!! कवर्स की तरफ इस गेंद को खेला और रन भाग लिया|

33.1 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री किशन के बल्ले से आती हुई| फुल आउट साइड ऑफ़ डाली गई गेंद पर बल्ला चलाया| डीप पॉइंट की तरफ गैप मिला और चार रनों के लिए निकल गई गेंद|

32.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| जड़ की गेंद को सामने की तरफ खेला और एक रन बटोरा|

32.5 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| टैप किया उसे पॉइंट की ओर, तेज़ी से भागे रन और सिंगल पूरा किया|

32.4 ओवर (2 रन) फुल टॉस!! कवर्स की तरफ विराट ने इसे खेला| लॉन्ग ऑफ़ फील्डर ने अपने बाएँ ओर भागते हुए उसे रोका लेकिन दो रन से नहीं बचा पाए|

32.3 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला जहाँ से एक रन का मौका मिल गया|

32.2 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस गेंद को ऑन साइड पर खेला और एक रन बटोर लिया|

32.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! लेग साइड पर बॉल को ;लपेटना चाहते थे विराट लेकिन लाइन से चकमा खा गए| कोई रन नहीं हुआ|

31.6 ओवर (0 रन) वाइड यॉर्कर!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| 269/1 भारत|

31.5 ओवर (2 रन) मिस टाइम शॉट लेकिन भाग्यशाली रहे कि मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से निकल गई गेंद और नो मेंस लैंड में गिरी| दो रन मिल गए| अब यहाँ से किशन को समझदारी से खेलते हुए अपने दोहरे शतक की तरफ देखना चाहिए|

31.4 ओवर (1 रन) इस बार मिड विकेट की दिशा में खेला गेंद को और डीप से एक रन हासिल किया|

31.3 ओवर (4 रन) एक और चौका! ये शॉट भी ऑन द राइज खेला गया| विराट ने इसे क्रीज़ में रहकर पंच कर दिया लॉन्ग ऑफ़ की तरफ चार रनों के लिए|

31.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया| इशान के एंड पर आया थ्रो लेकिन विकटों से काफी दूर|

31.1 ओवर (4 रन) चौका! बढ़िया शॉट!! ऑन द राइज खेला| गैप में गेंद निकल गई और चौका दे गई| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई चार रनों के लिए|

31.1 ओवर (1 रन) वाइड! बाउंसर डाली गई गेंद लेकिन विराट के काफी ऊपर से निकल गई| अम्पायर ने इसे वाइड करार दिया|

ड्रिंक्स ब्रेक मैदान पर आता हुआ!! पानी तो इस समय ईशान पिला रहे हैं वो भी बांग्लादेशी गेंदबाजों को अपनी बल्लेबाज़ी से जिसका मज़ा पूरा क्रिकेट जगत ले रहा है| दोस्तों मेरा मतलब ये है कि जिस तरह की बल्लेबाज़ी ईशान के द्वारा हो रही उससे क्रिकेट जगत में तारीफों के उपहार उनकी ओर आते दिख रहे| क्या ईशान आज 200 बना पायेंगे? महज़ 16 रन दूर हैं| बस नज़र ना लगे|

30.6 ओवर (1 रन) टैप एंड रन!! विकटों के काफी पास से कीपर की तरफ गई गेंद जिसका फायदा उठाते हुए दोनों बल्लेबाजों ने एक रन भाग लिया| कहीं ना कहीं किस्मत का साथ विराट को भी मिला यहाँ पर लेकिन इसी बीच ईशान का एक अच्छा कॉल भी दिखा|

30.5 ओवर (4 रन) चौका! अब तो विराट कोहली भी अपना हाथ खोल रहे हैं| गेंदबाज़ पर लगे दबाव का फायदा उठाते हुए विराट| ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

30.4 ओवर (1 रन) सिंगल, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

30.3 ओवर (4 रन) चौका! आज तो इस बल्लेबाज़ से कुछ नहीं छूटने वाला| स्लोवर बाउंसर!! इसपर कीपर के ऊपर से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने गेंद का इंतज़ार किया और कट किया थर्ड मैन के ऊपर से चार रनों के लिए|

30.2 ओवर (0 रन) लो फुल टॉस!!! हल्का सा गेंद को पुश किया कवर्स की तरफ लेकिन गैप नहीं मिला|

30.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Controversy: हर साल कांवड़ यात्रा को लेकर बवाल क्यों बढ़ रहा है?