भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश और भारत के बीच ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडिउम, चिट्टगोन्ग में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारत बनाम बांग्लादेश लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया| 38/1 बांग्लादेश|

4.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| रन नहीं मिल सका|

4.4 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

4.3 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ शाकिब अल हसन ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया| आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा|

4.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

शाकिब अल हसन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

पहली ही गेंद पर अक्षर ने हासिल कर ली है विकेट...

4.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट मोहम्मद सिराज बोल्ड अक्षर पटेल| पहली ही गेंद पर अक्षर ने हासिल की विकेट| 8 रन बनाकर अनामुल को लौटना पड़ेगा वापिस| लॉन्ग ऑफ़ से आगे की तरफ भागते हुए एक बढ़िया कैच सिराज द्वारा लपका गया| ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई गेंद पर एक चिप शॉट लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेला| शायद टाइमिंग अच्छी हो गई इसपर जिसकी वजह से फील्डर तक कैरी कर गई ये गेंद| सिराज ने बाउंड्री से आगे की तरफ भागते हुए कैच को लपका|  33/1 बांग्लादेश, लक्ष्य से 377 रन दूर|

3.6 ओवर (4 रन) चौका! हलकी सी थी ये दरार और उसमें से जड़ दिए हैं चार| दास को पिछली दो गेंदों ने दो बाउंड्री दिए हैं| इससे बल्लेबाज़ को काफी आत्मविश्वास आया होगा| विकेट लाइन पर थी ये गेंद जिसे रूम बनाकर कट किया बैकवर्ड पॉइंट और पॉइंट के बीच से और गैप हासिल किया| 33/0 बांग्लादेश|

3.5 ओवर (6 रन) छक्का! इस बार ओवर कवर्स!! ऊपर डाली गई गेंद पर दास से कवर्स बाउंड्री की तरफ उठाकर खेल दिया| बल्ले से लगी और सीधा स्टैंड्स में जाकर गिरी ये गेंद|

3.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ कटर!! बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नही हो सका|

3.4 ओवर (1 रन) कैच आउट की बड़ी अपील गेंदबाज़ और कीपर के द्वारा| अम्पायर ने इसे नकार दिया लेकिन फील्डिंग टीम ने रिव्यु के बारे में नहीं सोचा| बाउंसर डाली गई थी ये गेंद जिसे पुल करने गए थे बल्लेबाज़ और बीट हुए| अम्पायर ने अंत में इसे वाइड करार दिया|

3.3 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके| कोई रन नहीं हुआ|

3.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ से अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने आगे आकर खेलना चाहा लेकिन डिफेंड करने पर मजबूर हुए| कोई रन नहीं हुआ|

3.1 ओवर (4 रन) चौका! अच्छा शॉट खेला ये| लेंथ पीछे खींची हुई थी जिसे जल्दी पढ़ लिया और लेग साइड पर पुल करते हुए चार रन बटोर लिया|

2.6 ओवर (0 रन) छक्का खाने के बाद अच्छी वापसी सिराज द्वारा| बल्लेबाज़ को इसे डिफेंड करने पर मजबूर किया| गेंद पड़कर हल्का सा अंदर आई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकटों के काफी पास से कीपर की तरफ टप्पा खाकर चली गई| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

2.5 ओवर (6 रन) छक्का! पहला बड़ा हिट बांग्लादेश की पारी का आता हुआ| छोटी लेंथ की गेंद पर एक कड़क पुल शॉट खेला| बल्ले से लगने के बाद ही पता चल गया कि काफी दूर जाकर गिरेगी ये गेंद छह रनों के लिए|

2.4 ओवर (1 रन) चीकी सिंगल!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल किया गया| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

2.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! इस बार रूम बनाकर गेंद पर शॉट खेलने गए लेकिन बल्ले से कोई संपर्क नहीं हुआ| कोई रन नहीं होगा|

2.2 ओवर (4 रन) चौका! सामने की तरफ खेला गया शॉट| मिड ऑफ़ फील्डर को बड़े आराम से बीट कर दिया और चार रनों के लिए निकल गई गेंद|

2.1 ओवर (1 रन) सिंगल, फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|

1.6 ओवर (0 रन) इस बार बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं हो पायेगा|

1.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

1.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| उछाल के साथ- साथ मिसिंग लेग थी इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| पड़कर अंदर आई बॉल, बल्ले को मिस करते हुए पैड्स को जा लगी थी जिसके बाद अपील हुई थी| कोई रन नहीं, कोई नुकसान नहीं हुआ|

1.3 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री इस रन चेज़ में आती हुई| सीधे बल्ले से गेंदबाज़ के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की| कुछ टप्पों के बाद सीमा रेखा के पार निकल गई गेंद|

1.2 ओवर (0 रन) इस बार रूम बनाकर गेंद को कवर्स की दिशा में खेला लेकिन गैप हासिल नहीं हो सका| कोई रन नहीं|

1.1 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

0.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| मिसिंग लेग थी इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| बाल-बाल बचे अनामुल| थोड़ा अंदर होती तो बल्लेबाज़ का काम तमाम हो जाता| पड़कर अंदर आई बॉल, बल्ले को मिस करते हुए पैड्स को जा लगी थी| कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ|

0.5 ओवर (1 रन) बढ़िया फील्डिंग अक्षर द्वारा| अपने दायें ओर डाईव लगाते हुए गेंद को तो रोक दिया लेकिन सिंगल नहीं बचा पाए| पुश किया था गेंद को और सिंगल हासिल किया|

0.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से कवर्स की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया|

0.3 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

0.2 ओवर (1 रन) पहला रन इस रन चेज़ में आता हुआ| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

0.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई रन चेज़ की शुरुआत!! ऑफ़ साइड ऑफ़ डाली गई गेंद, लेफ्ट कर दिया गेंद को कीपर के लिए| कोई रन नहीं हुआ|

Featured Video Of The Day
Aurangzeb Tomb Controversy: औरंगजेब की कब्र पर Devendra Fadnavis के इस बयान से मचा हड़कंप