बांग्लादेश बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश और भारत के बीच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
बांग्लादेश बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

44.6 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से कवर की ओर पुश करते हुए एक रन ले लिया|

44.5 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

44.4 ओवर (2 रन) पुश किया गेंद को और डबल हासिल किया|

44.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन निकाला|

44.2 ओवर (2 रन) लो फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हलके हाथों से पुश करते हुए तेज़ी से 2 रन ले लिया|

44.1 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

43.6 ओवर (4 रन) चौका!!! बेहतरीन शॉट यहाँ पर महमूदुल्लाह के बल्ले से आती हुई!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ और कवर फील्डर के बीच से ड्राइव किया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

43.5 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

43.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|

43.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन हो गया|

43.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| शारीर से लगकर ऑफ साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

43.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

43.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए एक रन निकाला|

42.6 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

42.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

42.4 ओवर (1 रन) सिंगल!!! दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले ना हां ना हां की कॉल हुई रन लेने के लिए| महमूदुल्लाह इसी बीच आधी क्रीज़ पर आ गए जिसके बाद फील्डर के पास से बॉल पास हो गई तो मिराज ने भागकर रन पूरा किया| मिड ऑफ की ओर बल्लेबाज़ ने पुश करते हुए रन लिया|

42.3 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिला|

42.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्वीप शॉट ज़रूर खेला लेकिन फील्डर वहां मौजूद|

42.1 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर ड्राइव किया| कोहली ने वहां पर आकर गेंद को पकड़ा| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन ले लिया|

41.6 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुल शॉट लगाकर 2 रन हासिल कर लिया|

41.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|

41.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

41.3 ओवर (1 रन) हवा में गेंद लेकिन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर पहुंची गेंद!! बाल-बाल बचे बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड किया| हवा में गई बॉल लेकिन एक टप्पा खाकर सीधा फील्डर के हाथ में गई| एक रन मिल गया|

41.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

41.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

40.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

40.5 ओवर (4 रन) चौका!!! बाहरी किनारा लगा और बल्लेबाज़ को भाग्य के सहारे चार रन मिल गया!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर खेलने का मन बनाया| गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए|

40.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|

40.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

40.4 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ महमूदुल्लाह ने अपने वनडे करियर का 27वां अर्धशतक पूरा कर लिया!!! जितनी तारीफ की जाए इस बल्लेबाज़ की कम होगी| अपनी टीम को मुश्किल ने निकालकर एक बेहतर टोटल तक ले जाते हुए!! लेग साइड की ओर बल्लेबाज़ ने गेंद को खेलकर एक रन हासिल किया|

40.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कट शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई| रन नहीं हो सका|

40.2 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया|

40.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव करते हुए तेज़ी से 2 रन ले लिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
ना पंडित था ना 7 फेरे लिए...हिमाचल में फिर अनोखी शादी, दो भाइयों ने संविधान को साक्षी मानकर की मैरिज