बांग्लादेश बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश और भारत के बीच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
बांग्लादेश बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

39.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया| 193/6 भारत, जीत के लिए 60 गेंदों पर 79 रनों की दरकार है|

39.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| रन नहीं आ सका|

39.4 ओवर (0 रन) कवर की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| रन नहीं आ सका|

39.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

39.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

39.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

39.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन ले लिया|

38.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|

38.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

38.4 ओवर (1 रन) फुल बॉल!! कवर्स की दिशा में खेला चाहर ने और डीप से एक ही रन भागा| हैमस्ट्रिंग की तकलीफ है उन्हें इस वजह से तेज़ी से रन नहीं भाग पायेंगे|

38.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर खेला| गैप नहीं मिला, कोई रन नहीं होगा|

कौन होंगे अगले बल्लेबाज़? दीपक चाहर या फिर हिटमैन उतर सकते हैं? दीपक चाहर ही आये हैं...

38.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बड़ा झटका यहाँ पर भारतीय टीम को लगता हुआ!! एबादत होसैन के हाथ लगी विकेट!!! अक्षर पटेल 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे| अब यहाँ से भारत की जीत की उम्मीद को एक बड़ा झटका लगा है| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने आगे आकर कवर की ओर हवा में शॉट खेला| बल्ले के काफी ऊपर लग गई गेंद, फील्डर वहां मौजूद शाकिब अल हसन जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद मनाया जश्न| 189/6 भारत|

38.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेला| रन नहीं आ सका|

37.6 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने रोक दिया|

37.5 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

37.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया|

37.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

37.2 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

37.1 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

36.6 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

36.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलकर एक रन निकाला|

36.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

36.3 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

36.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

36.1 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल गैप में टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

35.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

35.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

35.4 ओवर (0 रन) फुल बॉल!! आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

35.3 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ अक्षर पटेल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया!!! शानदार बल्लेबाज़ी मुश्किल समय पर अपनी टीम के लिए करते हुए अक्षर यहाँ पर!! आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन पूरा किया| अब यहाँ से आखिरी तक खेलकर टीम को फिनिशिंग लाइन के पार लेकर जाना चाहेंगे|

35.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| रूम बनाकर खेलना चाहते थे लेकिन गेंदबाज़ ने उन्हें फॉलो किया और फिर अक्षर वहां से विकटों की तरफ चले गए और ये गेंद वाइड हो गई|

35.2 ओवर (6 रन) छक्का! अभी दो बॉल पहले विकेट गिरी है लेकिन अक्षर पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा| इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर से गेंद को मिड विकेट की तरफ खींचकर मारा और मिड विकेट बाउंड्री के पार भेज्नेमिन में कामयाब हुए|

35.1 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प की गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| गैप नहीं मिल पाया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
PM Modi With Indian Army: जवानों से मिले PM मोदी, तस्वीरें देख खौफ में Pakistan | Operation Sindoor_341995