भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश और भारत के बीच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
भारत बनाम बांग्लादेश लेटेस्ट स्कोर

34.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! जिस विकेट के तलाश में थी बांग्लादेश की टीम वो दिखाई मेहदी हसन ने यहाँ पर!!! श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर पवेलियन लौटे| 107 रनों की साझेदारी का हुआ अंत यहाँ पर!!! भारत की आधी टीम अब पवेलियन की ओर लौटती हुई!!! आगे आकर फिर से बड़ा शॉट लगाना चाहते थे अय्यर| गेंद और बल्ले का सही ताल मेल इस बार नहीं हो सका और बॉल मिड वीके की ओर काफी ऊँची हवा में गई| फील्डर अफीफ हुसैन वहां मौजूद थे जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 172/5 भारत, जीत से 100 रन दूर|

34.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

34.4 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

34.3 ओवर (6 रन) छक्का!!!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 100 रनों की साझेदारी पूरी होती हुई!!! आगे आकर अय्यर ने गेंद को मिड विकेट की ओर खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए|

34.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन आ गया|

34.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर गाइड किया| रन नहीं मिल सका|

ड्रिंक्स ब्रेक मैच में आता हुआ!! खिलाड़ियों के लिए रिफ्रेशमेंट का समय है ये| भारत के लिए अय्यर और अक्षर के बीच 98 रनों की साझेदारी पनप गई है जिसने टीम इंडिया को मुकाबले में वापसी करा दी है| 96 गेंदों पर 109 रनों की दरकार है, क्या ये जोड़ी भारत को फिनिशिंग लाइन के पार लेकर जा पायेगी?

33.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 163/4 भारत|

33.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| पैड्स की गेंद को बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

33.4 ओवर (0 रन) एक अहम् डॉट गेंद!! अय्यर ने बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

33.3 ओवर (1 रन) इस बार बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

33.2 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ स्ट्राइक बदला है अय्यर ने यहाँ पर| सीधे बल्ले से पुश किया गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ और सिंगल हासिल किया|

33.1 ओवर (1 रन) सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

32.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

32.5 ओवर (4 रन) चौका! करारा शॉट!! पॉवर और प्लेसमेंट!! पॉइंट फील्डर चाहकर भी इसे रोक नहीं पाया| ये गेंद बाउंड्री को पार कर गई| कट शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया| भारत धीरे-धीरे लक्ष्य के नज़दीक जाता हुआ|

32.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

32.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

32.2 ओवर (1 रन) सिंगल मिल गया यहाँ पर| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

32.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इस बार अक्षर ने अपने लिए रूम बनाया और बैक फुट से गेंद को पंच किया, दो रन मिल गया|

31.6 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

31.5 ओवर (0 रन) स्टम्पिंग का मौका था लेकिन कीपर के काफी दूर से निकल गई यें गेंद| आगे आकर शॉट खेलना चाहते थे बल्लेबाज़ लेकिन अक्षर के पैड्स से लगने के बाद रहीम से और दूर निकल गई गेंद| फाइन लेग फील्डर ने उसे रोका| कोई रन नहीं, कोई नुकसान नहीं हुआ|

31.4 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ भारत का बोर्ड पर 150 रन भी पूरा हो गया| बढ़िया बल्लेबाज़ी दोनों बल्लेबाजों के बीच चलती हुई जिसने भारत को वापिस मुकाबले में बना दिया है| इस बार मिड ऑन की दिशा में खेला था एक रन के लिए|

31.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

31.2 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

31.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

30.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलना चाहा| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधा थाई पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिल सका|

30.5 ओवर (0 रन) लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| रन नहीं हुआ|

30.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

30.3 ओवर (0 रन) कवर की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

30.2 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

30.1 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Canada Election Results | किसे चुनेगा कनाडा? भारत पर पड़ेगा कितना असर? Pierre Poilievre | Mark Carney