भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश और भारत के बीच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
भारत बनाम बांग्लादेश लेटेस्ट स्कोर

19.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| क्या यहाँ से भारत को थोड़ा मोमेंटम मिलेगा? हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला| 20 के बाद 80/4 भारत|

19.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

19.4 ओवर (6 रन) शॉट!! सिक्स!! मैक्सिमम के साथ खोला अक्षर ने अपना खाता| बिलकुल सामने की तरफ| क्या खूबसूरत बैट फ्लो है इस खिलाड़ी का! शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| जैसे ही पाले में गेंद को देखा उसपर जमकर प्रहार कर दिया|

19.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

19.2 ओवर (4 रन) बाईज के रूप में चौका आ गया यहाँ पर| बाल बाल बच गए श्रेयस| विकटों के काफी पास से निकल गई ये गेंद| कीपर भी उसे रोक नहीं पाए और गेंद फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|

19.1 ओवर (4 रन) चौका! काफी देर बाद आई भारत के लिए बाउंड्री!! बल्लेबाज़ अय्यर ने स्वीप शॉट का इस्तेमाल करते हुए स्क्वायर लेग से चौका बटोरा|

18.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

18.5 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

18.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

अक्षर पटेल बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

18.3 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडब्ल्यू!!! डेड प्लम्ब!! मेहदी हसन ने आते ही काम कर दिया| 14 रन बनाकर राहुल लौट गए पवेलियन| अब भारत के लिए यहाँ से मुकाबले में आगे निकलना मुश्किल हो सकता है| क्या करना चाह रहे थे राहुल यहाँ पर कुछ समझ ही नहीं आया| विकेट लाइन की गेंद को लेग साइड पर मोड़ना चाहते थे| सीधी बॉल मिस कर बैठे और गेंद सीधा फ्रंट पैड्स को जाकर लग गई| राहुल अम्पायर के फैसले के लिए भी नहीं रुके और पवेलियन की तरफ चलते बने| 65/4 भारत, लक्ष्य से 207 रन दूर|

18.2 ओवर (1 रन) एक आसान सा सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

18.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्पिन गेंद!! सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला| गैप नहीं मिल सका|

मेहदी हसन को गेंदबाजी में वापिस लाया गया है...

17.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ एक कसे हुए ओवर की समाप्ति हुई| फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| भारतीय बल्लेबाज़ यहाँ पर बिना कोई रिस्क लिए खेलते जा रहे हैं|

17.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

17.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

17.3 ओवर (3 रन) तीन रन मिल जाएगा यहाँ पर, काफी लेट इस गेंद को कट किया थर्ड मैन की तरफ| फील्डर द्वारा इसे चेज़ कर लिया गया, अपनी चतुराई से तीन रन हासिल किये|

17.2 ओवर (0 रन) इस बार बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

17.1 ओवर (0 रन) धीमी गति से आगे डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ राहुल ने समझदारी से उसे डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा|

16.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

16.5 ओवर (1 रन) समझदारी भरा सिंग; यहाँ पर देखने को मिला| फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

16.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

16.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! छोटी पटकी हुई गेंद पर पुल मारने गए थे अय्यर लेकिन शरीर पर खा बैठे| अय्यर की कमजोरी पर हो रही है गेंदबाजी| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

16.2 ओवर (0 रन) इस बार पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

16.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद| पुश किया उसको और सिंगल हासिल किया|

15.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ एक कसे हुए ओवर की समाप्ति हुई| फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

15.5 ओवर (0 रन) इस बार लाइन में आकर हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

15.4 ओवर (0 रन) शार्प टर्न यहाँ पर देखने को मिली| प्ले एंड मिस! अय्यर यहाँ पर ऑफ़ साइड पर पुश करने गए लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

15.3 ओवर (1 रन) बैकफुट पंच कवर्स की तरफ| फील्डर से एक मिस फील्ड हुई जिसकी वजह से एक रन का मौका बन जाएगा|

15.2 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

15.1 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
IPL 2025 New Schedule Breaking News: May में ही फिर से शुरू होगा IPL, अगले 24 घंटे में होगा एलान