Litton Das puja on Maha Shivaratri: बांग्लादेशी क्रिकेटर लिटन दास बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव पर जल अर्पित करते नजर आ रहे हैं. बांग्लादेश के हिंदू क्रिकेटर लिटन दास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह तस्वीरें शेयर की हैं. बता दें, बांग्लादेश अभी चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रही है, जहां टीम को पाकिस्तान के खिलाफ लीग स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला खेलना है. लिटन दास खराब फॉर्म के चलते चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में जगह नहीं बना पाए हैं.
महाशिवरात्रि के अवसर पर लिटन दास शिवालय पहुंचे, जहां उन्होंने शिवलिंग पर जल अर्पित किया. लिटन दास ने अपन तस्वीरें शेयर की हैं. बता दें, लिटन दास इससे पहले भी कई बार मौकों पर अपनी भक्ति भावना दिखाई है. उन्हें दशहरा और दिवाली भी धूम-धाम से मनाते हुए देखा गया है.
बात अगर लिटन दास के आंकड़ों की करें तो उन्होंने 48 मैचों में बांग्लादेश के लिए 34.00 की औसत से 2788 रन बनाए हैं. जबकि 30.22 की औसत से 2569 रन बनाए हैं. वहीं 95 टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 22.44 की औसत से 2020 रन बनाए हैं. इस विकेटकीपर बल्लेबाज के नाम 9 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं.
वहीं चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह नहीं मनाने पर इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने स्वीकार किया था कि खराब फॉर्म के कारण उन्हें 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वनडे टीम से बाहर कर दिया गया. जिस दिन बांग्लादेशी टीम का ऐलान हुआ था, उसी दिन बीपीएल में लिटन ने 55 गेंदों में नाबाद 125 रन बनाए थे.
लिटन ने अपने प्रदर्शन के बाद कहा था,"चैंपियंस ट्रॉफी का चयन मेरे नियंत्रण में नहीं था." "चयनकर्ताओं ने निर्णय लिया. वे तय करते हैं कि किसे खेलना है. मेरा काम प्रदर्शन करना है. मैं ऐसा करने में सक्षम नहीं हूं. मुझे लगता है कि मैं इसे लेकर थोड़ा परेशान था. आज खेल से पहले और बाद में मेरी मानसिकता समान है. दिन पहले ही बीत चुका है. मैंने अच्छी पारी खेली है लेकिन यह अतीत की बात है. मैं फिर से शून्य से शुरुआत करता हूं. मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा, देखते हैं आगे क्या होता है."
लिटन दास ने आगे कहा था,"मुझे स्पष्ट संदेश दिया गया था. शायद चयनकर्ताओं की ओर से नहीं, लेकिन यह पता लगाना आसान है कि मुझे टीम में क्यों नहीं चुना गया. मुझे बाहर कर दिया गया क्योंकि मैं प्रदर्शन नहीं कर रहा था. इसमें छिपाने की कोई बात नहीं है."
यह भी पढ़ें: ICC ODI Rankings: शुभमन गिल की बादशाहत बरकरार, टॉप-5 में पहुंचे विराट कोहली, जानें बाकियों का हाल
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: "कोई बहाना या बचाव..." मोहम्मद रिजवान एंड कंपनी पर एक्शन की तैयारी में PCB, रिपोर्ट में हुआ दावा