बांग्लादेशी कप्तान शाकिब-अल-हसन ने बड़े अंतर से जीता संसदीय चुनाव

बहरहाल, जीत के बाद बांग्लादेश कप्तान की तरफ से कोई बयान नहीं आया. शाकिब ने सत्ताधारी प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवाली लीग पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन
ढाका:

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब-अल-हसन (Shakib-Hal-Hasan)  ने रविवार को हुए देश में हुए संसदीय चुनाव में संसदीय सीट जीतने में सफलता हासिल की है. तीनों फॉर्मेटों में देश का नेतृत्व करने वाले शाकिब-अल-हसन ने मगुरा के पश्चिम शहर की ससंदीय सीट का चुनाव करीब डेढ़ लाख वोटों के अंतर से जीता. जिले के मुख्य प्रशासक अबु नासिर बेग ने यह जानकारी दी. 

उन्होंने कहा कि शाकिब ने विशाल अंतर से चुनाव जीता. बहरहाल, जीत के बाद बांग्लादेश कप्तान की तरफ से कोई बयान नहीं आया. शाकिब ने सत्ताधारी प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवाली लीग पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ा था. मुख्य विरोधी बांग्लादेश नेशनल पार्टी के विरोध के बाद अवामी लीग के पांचवीं बार सत्ता में आने की उम्मीद है. शाकिब ने चुनाव से पहले कहा था कि उन्हें कोई से भी कोई गंभीर चुनौती मिलने की उम्मीद नहीं है. और आखिर में यह साबित भी  हो गया. 

उन्होंने कहा था कि चाहे छोटी हो या बड़ी टीम, मुकाबला और चुनौतियां हमेशा बने रहते हैं. चुनाव के समय प्रचार में हिस्सा लेने के कारण शाकिब को क्रिकेट से भी अस्थायी तौर पर छुट्टी लेनी पड़ी थी. वहीं, शाकिब ने इस बात को भी सिरे से खारिज कर दिया था कि वह खेल और राजनीति की जिम्मेदारी में संतुलन नहीं बैठा पाएंगे. 

शाकिब ने इस पर  सवाल उठाते हुए कहा था कि क्या मैं रिटायर हो गया हूं? अगर मैं रिटायर नहीं हुआ हूं, तो इस तरह का सवाल कहां से आता है? बता दें कि शाकिब इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जो ऑईसीसी की ऑलराउंडर कैटेगिरी में तीनों फॉर्मेटों में नंबर वन रहे हैं. शाकिब बहुत ही कम उम्र में बांग्लादेश की शीर्ष अकादमी में चयनित हो गए थे. और उन्होंने साल 2006 में बांग्लादेश के लिए करियर का आगाज किया. 

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में जगहों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है | Mohan Yadav
Topics mentioned in this article