BAN vs UAE: इसे कहते हैं अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना, बांग्लादेश को हराकर यूएई ने किया चमत्कार, ऐसा कर T20I में रचा इतिहास

UAE vs BAN, 3rd T20I: यूएई के बल्लेबाज Alishan Sharafu को उनके 68 रन की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bangladesh Create EMBARRASSING History

Bangladesh vs UAE : आखिरी और तीसरे टी-20 में  यूएई ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सीरीज को 2-1 से जीत लिया. मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन बनाए थे जिसके बाद यूएई ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. यूएई के बल्लेबाज Alishan Sharafu को उनके 68 रन की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. यह दूसरी बार जब यूएई ने फुल मेंबर टीम के खिलाफ टी-2- सीरीज जीती है. इससे पहले आयरलैंड को यूएई ने 2021 में 2-1 से हराया था. अब बांग्लादेश को 2-1 से हराकर यूएई ने इतिहास रच दिया है. 

इसे कहते हैं अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारना

बता दें कि शुरू में, यह 2 टी-20 मैचों की सीरीज़ थी, और बांग्लादेश ने पहला मैच जीत लिया था, इसलिए उनके लिए सीरीज़ हारना असंभव था. हालांकि, बाद में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सीरीज़ में एक और मैच जोड़ा, और अंत में, बांग्लादेश को 2-1 से सीरीज़ हारना पड़ा. बांग्लादेश के लिए यह किसी शर्मनाक हार से कम नहीं है. 

बांग्लादेश के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड 

पहला टी20 मैच जीतने के बाद बांग्लादेश ने लगातार दो मैच गंवाए, जिससे उसे यूएई के खिलाफ 1-2 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा.  इस तरह वे खेल के किसी भी प्रारूप में यूएई के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज हारने वाली पहली फुल मेंबर टीम बन गई है. दूसरी ओर यूएई ने अपनी पहली बड़ी द्विपक्षीय सीरीज जीत हासिल की चमत्कारल  कर दुनिया को चौंका दिया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sanjay Dutt, Atiq Ahmed और Ajmal Kasab को कैद रखने वाली सख्त Jailer Swathi Sathe हुईं रिटायर
Topics mentioned in this article