'सपने में भी पाकिस्तान टीम को सताएगा ये पल', बांग्लादेश ने दूसरे टी20 में कर दिया इतना बुरा हाल

Bangladesh vs Pakistan: दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी का खस्ताहाल रहा और बांग्लादेश ने 4 गेंद शेष रहते हुए 8 रन से मुकाबला जीत लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bangladesh Beat Pakistan by 8 Runs
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को धीमी पिच पर बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और 133 रन पर रोका.
  • सलमान मिर्ज़ा और पदार्पण कर रहे अहमद दानियाल ने दो-दो विकेट लेकर बांग्लादेश की पारी को रोका.
  • पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही, पांच विकेट मात्र 15 रन पर गिर गए, जिससे टीम दबाव में आ गई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Bangladesh vs Pakistan 2nd T20I: मंगलवार को ढाका में खेले गए दूसरे ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में तेज़ गेंदबाज़ सलमान मिर्ज़ा और पदार्पण कर रहे अहमद दानियाल ने दो-दो विकेट लेकर बांग्लादेश को 133 रनों पर रोक दिया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को एक और धीमी पिच पर बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, जिसके बाद मिर्ज़ा ने 17 रन देकर 2 और दानियाल ने 23 रन देकर 2 विकेट लिए. जैकर अली ने 48 गेंदों में 55 रनों की तेज़ पारी खेली और अपना तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक बनाया. उन्होंने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले पाँच छक्के और एक चौका लगाया.

तेज़ गेंदबाज़ अब्बास अफरीदी ने भी 37 रन देकर 2 विकेट लिए. बांग्लादेश ने पहला मैच, जो उसी मैदान पर खेला था, सात विकेट से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. बांग्लादेश ने छठे ओवर तक 28 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन जैकर और महेदी हसन ने पाँचवें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला. महेदी ने 25 गेंदों पर दो छक्कों और दो चौकों की मदद से 33 रन बनाए.

पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में जब लक्ष्य का पीछा करने की बारी पाकिस्तान की आई तब पाकिस्तान के होश उड़ गए, पाक की ओर से बल्लेबाजी करने आये फखर जमान और सैम अयूब के बीच पहले विकेट के लिए मात्र 4 रन की पार्टनरशिप हुई, यही नहीं इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 5 रन की पार्टनरशिप हुई और दूसरा झटका पाकिस्तान को लगा मोहम्मद हरिस के रूप में और ये सिलसिला पाकिस्तान को इतना रास आया की पाक टीम कुल 15 रन पर अपने 5 विकेट गवां चुकी थी और इसके आगे दो झटके और लगे और टीम का स्कोर 50 रन तक पहुंचने तक 47 रन पर 7 विकेट गवां दिए थे. 

Advertisement

इसके बाद फहीम अशरफ पाकिस्तान की ओर से एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिनके बल्ले से अर्धशतक आया लेकिन ये हार टालने के लिए नाकाफी साबित हुआ, पाकिस्तान टीम के लिए अपने डेब्यू मुकाबले में अहमद डेनियल ने 3 चौके लगाए और 17 रन बटोरे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और बांग्लादेश ने 4 गेंद शेष रहते हुए 8 रन से मुकाबला जीत लिया 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hindi VS Marathi Controversy: भाषा विवाद पर पीड़ित महिला ने बिहार सरकार को क्यों घेरा?
Topics mentioned in this article