बांग्लादेश ने शुक्रवार को अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन को एशिया कप और 2023 विश्व कप दोनों के लिए अपना वनडे कप्तान नियुक्त किया है. इन दो बड़े टूर्नामेंट के अलावा बांग्लादेश सितंबर के अंत में सफेद गेंद की सीरीज में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा, जिसके बाद टीम पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले World Cup 2023 के लिए यात्रा करेगी.
क्या वर्ल्ड कप में खेलेंगे केन विलियमसन? बड़ी खबर आई सामने, ट्रेंट बोल्ट ने भी कर दिया बड़ा ऐलान
BCB अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा, ‘हमने एशिया कप और विश्व कप के लिए शाकिब को कप्तान नियुक्त किया है. विश्व कप और एशिया कप की टीम की घोषणा शनिवार को की जाएगी. चयनकर्ता 17 सदस्यों की टीम चुनेंगे.' तमीम इकबाल पीठ की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गये हैं जिससे शाकिब उनकी जगह लेंगे.
अब शाकिब खेल के तीनों प्रारूपों में बांग्लादेश के कप्तान बन चुके हैं. वह पिछले साल के शुरु से टीम के टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान हैं. शाकिब का बांग्लादेश के वनडे कप्तान के तौर पर अंतिम मैच आयरलैंड के खिलाफ 12 मई 2017 को था जिसका नतीजा नहीं निकला था. शाकिब ने 52 वनडे, 19 टेस्ट और 39 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बांग्लादेश की अगुआई की है.
--- ये भी पढ़ें ---
* WI vs IND: चौथे टी20 के प्लेइंग 11 से कट सकता है इस खिलाड़ी का पत्ता, कुछ ऐसा बन रहा है समीकरण
* Brian Lara: ब्रायन लारा ने इस खिलाड़ी को बताया भारतीय क्रिकेट का भविष्य, "अगर वो ऐसा करता हैं तो..."