Shakib-Al-Hasan's controversial act: इसमें दो राय नहीं कि बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और उसके इतिहास के सबसे महान क्रिकेटर शाकिब-अल-हसन (Shakib-Al-Hasan) का समय बहुत ही ज्यादा खराब चल रहा है. पिछले दिनों ढाका में हुए छात्र आंदोल में एक शख्स की मौत में उन्हें मर्डर का आरोपी बनाया गया है, तो एक अपील पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी तय कर लिया है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे या नही. दरअसल शाकिब पर लगे मर्डर के आरोपों के बाद सुप्रीम कोर्ट ने BCB को नोटिस भेजकर पूर्व कप्तान को सभी फॉर्मेटों की टीम से हटाने की मांग की थी. इसी को लेकर बांग्लादेश बोर्ड जल्द ही फैसला करने जा रहा है. और शायद यही वजह है कि पाकिस्तान के खिलाफ खत्म हुए पहले टेस्ट के आखिरी दिन शाकिब हताशा में ऐसी हरकत कर बैठे, जो क्रिकेट फैंस को बहुत ही ज्यादा हैरान कर गया. पूर्व कप्तान की हरकत से फैंस बहुत ही ज्यादा खफा हैं और ये फैंस शाकिब को अपने-अपने अंदाज में जमकर सुना रहे हैं.
दरससल हुआ यह कि दूसरी पारी में शाकिब अपने रन-अप से बॉलिंग के लिए दौड़ पड़े, लेकिन इस समय 18 रन बनाकर खेल रहे मोहम्मद रिजवान बैटिंग के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थे. रिजवान पीछे खड़े बांग्लादेशी फील्डर से कुछ कह रहे थे, लेकिन शाकिब डिलीवरी प्वाइंट तक पहुंच गए. और जब रिजवान तैयार नहीं थे, तो हताशा में गेंद तेजी से विकेटकीपर लिटन दास के हाथों तेजी से फेंक दी. अगर यह थ्रो रिजवान की लाइन में होता, तो गेंद उनको लग भी सकती थी. बहरहाल, थ्रो से ज्यादा यह मामला खेल भावना का ज्यादा था. और इसने मैदानी अंपायर को नाराज कर दिया. शाकिब ने सफाई भी दी, लेकिन यह न अंपायर को पसंद आई और न ही करोडों फैंस को.
इसमें कोई दो राय नहीं कि ऐसी घटनाों से जुड़ा शाकिब का एक अलग ही इतिहास रहा है. कई मौकों पर शाकिब ने कुछ न कुछ ऐसा किया, जिससे वह विवादों में आ गए
जब इस तरह की घटनाएं होंगी, तो जाहिर है कि कोई भी क्रिकेटर पर फैंस का गुस्सा फूटेगा, सवाल उठेंगे. फिर शाकिब हों या फिर कोई और
इस फैन ने तो शाकिब के व्यक्तित्व पर ही सवाल उठा दिए हैं. ऐसी राय तभी बनती है, जब आपका इतिहास विवादित रहा हो. और घटनाएं तो कई हुई हैं. ये पब्लिक है, सब जानती है!