BAN vs ENG ODI: शाकिब अल हसन का विश्व क्रिकेट में ऐतिहासिक कमाल, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर वनडे में रच दिया इतिहास

Shakib Al Hasan Record in ODI: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में (Bangladesh vs England, 3rd ODI) बांग्लादेश ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने एक खास कमाल अपने करियर में कर लिया है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
BAN vs ENG ODI Shakib Al Hasan ने रचा इतिहास

Shakib Al Hasan Record in ODI: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में (Bangladesh vs England, 3rd ODI) बांग्लादेश ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने एक खास कमाल अपने करियर में कर लिया है. शाकिब वनडे में 300 विकेट हासिल करने वाले बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. एक तरह से शाकिब ने बांग्लादेश क्रिकेट के लिए नया इतिहास रच दिया है. इतना ही नहीं शाकिब उन दिग्गज ऑलराउंडरों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं जिन्होंने अपने वनडे करियर में 300 से ज्यादा विकेट और बैटिंग करते हुए 6000 से ज्यादा रन बनाए हैं. शाकिब ऐसा करने वाले वनडे क्रिकेट में दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बने हैं. 

BAN vs ENG ODI: रेहान अहमद का ऐतिहासिक कमाल, वनडे में डेब्यू करते ही रच दिया इतिहास

शाकिब से पहले ऐसा कारनामा सनथ जयसूर्या और शाहिद अफरीदी ने किया है. श्रीलंका के जयसूर्या ने अपने वनडे करियर में 13430 रन और 323 विकेट लिए हैं. पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने 8064 रन और 395 विकेट हासिल करने का कमाल कर रखा है. वहीं, अब शाकिब ने 6976 रन और कुल 300 विकेट झटक लिए हैं. 

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच की बात करें तो बांग्लादेश यह मैच 50 रन से जीतने में सफल रहे. पहले बांग्लादेश ने बैटिंग की थी और 48.5 ओवर में 246 रन बना पाने में सफल रही थी, जिसके बाद इंग्लिश टीम 43.1 ओवर में 196 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के शाकिब ने अपने वनडे करियर का 52वां अर्धशतक जमाया और 75 रन बनाकर आउट हुए, वहीं, गेंदबाजी करते हुए शाकिब ने 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट लिए.

Advertisement

शाकिब को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. तीसरा वनडे मैच जीतने के बाद भी बांग्लादेश वनडे सीरीज 2-1 से हार गई. अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. 
--- ये भी पढ़ें ---

Advertisement

* UP vs Gujarat: "क्या मैडनेस अंदाज है", ग्रेस हैरिस की प्रचंड पारी पर भारतीय खिलाड़ी का कमेंट
* जो रूट-बाबर आजम ने मचाया धमाल, भारतीय बल्लेबाज साबित हुए फिसड्डी, जानिए WTC 2021-23 में किस बैटर ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 में Security और Disaster Management पर CM Yogi का ऐलान
Topics mentioned in this article