अगर बाबर आजम को कोहली को पछाड़ना है, तो उन्हें ये 2 काम करने होंगे, शोएब अख्तर ने कहा

शोएब ने कहा कि हम दस साल बात इसकी समीक्षा करेंगे कि ये दोनों बल्लेबाज कहां पहुंचते हैं. शोएबन ने कहा कि विराट के खाते में 70 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं. अगल पांच साल में  वह तीस शतक और बना लेंगे. मैं उन्हें 120 या कम से कम 110 शतक शतक बनाते हुए देखना चाहता हूं. देखते हैं कि इतने ज्यादा रन के साथ कौन विराट का मुकाबला करता है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
पाकिस्तानी पूर्व सीमर शोएब अख्तर
नई दिल्ली:

पिछले कुछ  सालों से विराट कोहली और बाबर आजम के बीच प्रतिस्पर्धा खड़ा करने का नैरेटिव तैयार किया जा रहा है. कई पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने तो एक समय बाबर आजम को भारतीय कप्तान से बेहतर बल्लेबाज करार दिया गया था, लेकिन जैसे-जैसे विराट के बल्ले से शतकों की बाढ़ आती गयी, तो यह तुलना करने वाले दिग्गजों की जुबां पर ताला लग गया है. बहरहाल, अब पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर ने कहा कि अगर बाबर आजम को विराट से आगे निकलना है, तो उन्हें भारतीय कप्तान से दो बातें सीखने की जरूरत है. 

IND vs SL: टॉस जीतते ही धवन ने क्रिकेट के मैदान पर मनाया 'कबड्डी स्टाइल' में जश्न , Video वायरल

शोएब एक भारतीय निजी चैनल से बातचीत में बोले कि बाबर को विराट से आगे निकलने के लिए पहले तो अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी, तो उन्हें स्कोर का पीछा करते हुए रन बनाने होंगे. पूर्व सीमर ने कहा कि सच यह है कि इन दोनों बल्लेबाजों की तुलना दस साल बाद करनी चाहिए. इस समय तक दोनों के खाते में खासे रन होंगे और दोनों ही अपनी महानता साबित कर चुके होंगे. 

Advertisement

दीपक चाहर ने दिखाया अपना अलग अंदाज, गिटार थामकर बने टीम इंडिया के 'Rockstar' ..देखें Video

अख्तर ने कहा कि अगर अगर बाबर को विराट को पछाड़ना है, तो उन्हें लक्ष्य का पीछा करते हुए ज्यादा रन बनाने होंगे और ऐसी पारियां खेलनी होगीं, जैसी विराट खेल चुके हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि बाब आजम संभवत: पाकिस्तान के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन सकते हैं, लेकिन इसमें खासा समय लगेगा. हम दस साल बात इसकी समीक्षा करेंगे कि ये दोनों बल्लेबाज कहां पहुंचते हैं. शोएबन ने कहा कि विराट के खाते में 70 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं. अगल पांच साल में  वह तीस शतक और बना लेंगे. मैं उन्हें 120 या कम से कम 110 शतक शतक बनाते हुए देखना चाहता हूं. देखते हैं कि इतने ज्यादा रन के साथ कौन विराट का मुकाबला करता है. यह डिबेट ही अपने आप में गलत है. और बाबर अभी फल-फूल रहे हैं. वास्तव में यह अच्छी बात है कि यहां एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है. 

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर एनडीटीवी से खास बात की थी. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assembly Elections 2024: कैसे होती है आपके वोट की गिनती? | Maharashtra Election | Jharkhand Election