'जयसूर्या' के सामने आते ही बाबर आजम के बल्ले पर लग जाता है जंग, PAK कप्तान को बनाया 'कठपुतली'

Babar Azam Vs Prabath Jayasuriya, बता दें कि पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में भी बाबर को प्रभात ने ही आउट कर पवेलियन भेजा था. अब दूसरे टेस्ट मैच में भी प्रभात के खिलाफ बाबर संघर्ष करते दिखे और आउट हुए.  फेन्स बाबर को अब प्रभात जयसूर्या का 'बन्नी' तक कहने लगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
जयसूर्या ने बाबर को किया आउट

Babar Azam Vs Prabath Jayasuriya: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) श्रीलंका के स्पिनर प्रभात जयसूर्या (Prabath Jayasuriya) की गेंद पर LBW आउट हो गई. बता दें कि छठी बार प्रभात ने बाबर को आउट करने में सफलता पाई है. दरअसल, हाल के समय में दोनों के बीच गेंद और बल्ले का रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. जिसमें जयसूर्या सफल रहे हैं. प्रभात ने 7 पारियों में 6 बार बाबर को आउट करने में सफलता पाई है. अब दूसरे टेस्ट मैच में बाबर को प्रभात ने अपनी करिश्माई गेंद से चकमा देकर LBW आउट कर दिया. बाबर पाकिस्तान की पहली पारी में 39 रन बनाकर आउट हुए. 

दरअसल, इस बार प्रभात ने आर्म बॉल पर बाबर को फंसाया और LBW आउट कर दिया. बाबर ने अपनी 39 रन की पारी में 75 गेंद का सामना किया, जिसमें 4 चौके और एक छक्के लगाए. बाबर की बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो पूरी तरह से पिच पर जम गए हैं. लेकिन प्रभात ने अपनी खास गेंद से बाबर का शिकार कर उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

बता दें कि पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में भी बाबर को प्रभात ने ही आउट कर पवेलियन भेजा था. अब दूसरे टेस्ट मैच में भी प्रभात के खिलाफ बाबर संघर्ष करते दिखे और आउट हुए.  फेन्स बाबर को अब प्रभात जयसूर्या का 'बन्नी' तक कहने लगे हैं.

Advertisement

टेस्ट मैच की बात करें तो पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने शतक जमा दिया है. टेस्ट में अब्दुल्ला का यह चौथा शतक है. बता दें कि 23 साल के अब्दुल्ला शफीक का यह करियर में केवल 14वां शतक है और इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से 4 अर्धशतक और 4 शतक भी लगा चुके हैं. दूसरी ओर श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 166 रन बनाए थे. 

--- ये भी पढ़ें ---

* ODI WC 2023: भारत-पाकिस्तान मैच का बदल सकता है schedule, सामने आई ये बड़ी वजह - रिपोर्ट
* '6,6,6,6,6,6,4,4,4,4,4' क्रिकेट के 'सिकंदर' का आया भूचाल, 21 गेंद पर ही ठोक डाले 70 रन, गेंदबाजों का बुरा हाल, Video

Featured Video Of The Day
Kunal Murder Case: कुणाल मर्डर केस मे पुलिस की बड़ी कामयाबी, हमला करने वाले 2 मुख्य आरोपी गिरफ्तार