Most T20 centuries: पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) ने लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) में शतक लगाकर धमाका कर दिया है. बाबर का टी-20 में यह 10वां शतक है. कोलंबो स्टार्स की ओर से खेलते हुए बाबर ने गॉल ग्लेडिएटर्स के खिलाफ मैच में धमाकेदार शतक जमाया. गॉल ग्लेडिएटर्स के खिलाफ मैच में बाबर ने 59 गेंदों में 8 चौके-5 छक्के ठोक 176 की स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए. बाबर टी-20 के इतिहास में 10 शतक लगाने वाले दुनिया के केवल दूसरे बल्लेबाज हैं. टी-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने अपने टी-20 करियर में अबतक 22 शतक लगाए हैं. इसके अलावा बता दें कि टी-20 में कोहली ने 8 शतक लगाए हैं तो वहीं डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच के नाम भी टी-20 में 8 शतक दर्ज है.
वहीं, बाबर आजम टी-20 क्रिकेट में 10 शतक लगाने वाले एशिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर ने यह कमाल कर यकीनन विश्व क्रिकेट को हैरान किया है.
दूसरी ओर बाबर आजम टी-20 क्रिकेट में श्रीलंका की धरती पर शतक लगाने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज भी बने हैं. मैच में जिस तरह से बाबर ने रनों की बरसात की उसने क्रिकेट फैन्स को खूब रोमांचित किया. बाबर की पारी के दम पर कोलंबो स्टार्स की टीम मैच को 7 विकेट से जीतने में सफल रही.
पहले Galle Titans ने बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 3 विकेट पर 188 रन बनाए , जिसके बाद कोलंबो स्टार्स की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी, कोलंबो स्टार्स के लिए बाबर ने ओपनिंग की भूमिका निभाई. बाबर ने कोलंबो स्टार्स के लिए शतक लगाकर टीम को 7 विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. बाबर ने 176.27 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर तूफानी पारी खेली. बाबर को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
--- ये भी पढ़ें ---
* जाफर ने की तीसरे टी20 से इशान किशन को बाहर बैठाने की मांग, कारण बहुत ही ठोस है
* हार्दिक ने बल्लेबाजों पर दोष मढ़ा, लेकिन चोपड़ा ने पांड्या पर ही खड़ा कर दिया सवाल, फैंस ने किया समर्थन