VIDEO: शाहीन अफरीदी को दर्द में देख दुश्मनी भूल गए बाबर आजम, 'बॉबी' समय पर नहीं पहुंचते तो हो जाती अनहोनी

Babar Azam Helps Injured Shaheen Afridi: शाहीन अफरीदी और बाबर आजम एक वीडियो सामने आया है. जिसमें दर्द से कराहते शाहीन की बाबर मदद करते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shaheen Afridi

Babar Azam Helps Injured Shaheen Afridi: हाल के दिनों में बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के रिश्ते कुछ खास नहीं रहे हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दोनों खिलाड़ी एक बार फिर से अच्छे दोस्त बनते नजर आ रहे हैं. @cricketcomau ने दोनों खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि साथी खिलाड़ी के थ्रो पर चोटिल होने के बाद जब बीच मैदान में शाहीन दर्द से कराह रहे थे. उस दौरान सबसे पहले बाबर आजम उनके पास पहुंचे और उनके हाथ को सहलाते हुए उनको राहत पहुंचाने की कोशिश की. 

26वें ओवर में शाहीन अफरीदी हुए चोटिल 

यह वाकया पाकिस्तान की गेंदबाजी के दौरान 26वें ओवर में देखने को मिला. विपक्षी टीम की तरफ से मैदान में शिरकत कर रहे निचले क्रम के बल्लेबाज सीन एबॉट ने एक गेंद को डीप मिड विकेट पर खेलकर तेजी से रन लेने का प्रयास किया. यहां तैनात फील्डर ने शाहीन की तरफ तेजी से थ्रो करते हुए रन बचाने की कोशिश कि मगर थ्रो को पकड़ने के प्रयास में शाहीन चोटिल हो गए. जिसके बाद बाबर को उन्हें सहायता प्रदान करते हुए देखा गया.

फिजियो ने भी शाहीन की चोट का जायजा लिया

कुछ देर बाद टीम के फिजियो को भी मैदान में देखा गया. यहां उन्होंने जांच में पाया कि शाहीन खतरे से बाहर थे. जिसके बाद उन्होंने स्प्रे की मदद से उन्हें राहत पहुंचाने का कार्य किया. 

बाबर की त्वरित कार्रवाई से शाहीन को मिली मदद 

जब फिजियो शाहीन की चोट को देख रहे थे. उस दौरान कमेंटेटरों को कहते हुए सुना गया कि अगर बाबर आजम ने तुरंत शाहीन के अंगूठे को खींचकर सहलाया नहीं होता तो उनका दर्द और बढ़ सकता था. हालंकि, सुखद रहा बाबर तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने साथी खिलाड़ी की सहायता की.

यह भी पढ़ें- हारिस रऊफ की हैट्रिक! एक ही खिलाड़ी को बार-बार आउट कर 'स्पीड गन' ने मचा दी खलबली

Featured Video Of The Day
LOC में घुसपैठ की साजिश नाकाम, एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर | Jammu Kashmir | Breaking News
Topics mentioned in this article