Babar Azam: बाबर ने रचा इतिहास, PSL में ऐसा महारिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने

Babar Azam record: पीएसएल में पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसने फैन्स को चौंका दिया है. दरअसल

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Babar Azam

Babar Azam record in PSL : पाकिस्तान सुपरलीग में बाबर आजम ने इतिहास रच दिया है. पीएसएल में पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसने फैन्स को चौंका दिया है. दरअसल, बाबर आजम पाकिस्तान सुपरलीग में 400 चौका लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. दरअसल 24 अप्रैल को खेले गए मैच में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ कप्तान बाबर ने 42 गेंद पर 56 रन की पारी खेली जिसमें बाबर ने 7 चौके और एखथ छक्का लगाने में सफलता हासिल की थी. इस पारी के दौरान ही बाबर ने अपने पीएसएल करियर में 400 चौके लगाने का कमाल कर दिखाया था. 

इसके अलावा टी-20 में बाबर आजम ने 1177 चौके लगाने में सफलता हासिल की है. दूसरी ओर पीएसएल की बात की जाए तो पाकिस्तान सुपरलीग में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज के तौर पर फखर जमां हैं और उन्होंने अबतक 254 चौके ही लगाए हैं. यानी बाबर ने पाकिस्तान सुपरलीग में यह बड़ा रिकॉर्ड बनाकर दुनिया को चौंका दिया है. 

पीएसएल के 14वें मैच की बात का जाए तो  पेशावर जाल्मी की टीम यह मैच 7 विकेट से जीतने में सफल रही.   लाहौर कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी की और 19.2  ओवर में 129 रन बनाए जिसके बाद पेशावर की टीम ने तीन विकेट खोकर 133 रन बनाकर मैच को जीत लिया. इसके अलावा टी-20 की बात करें तो सबसे ज्यादा चौका लगाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है. वॉर्नर ने 1323 चौके लगाए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: भारत का प्रहार, 7 Indian MP की टीम करेगी Pakistan के आतंकी चेहरे को करेगी बेनकाब
Topics mentioned in this article