"लेकिन अचानक से ऐसा हुआ तो हम..", भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान का छलका दर्द, बताया कहां हो गई गलती

Babar Azam On India vs Pakistan Match: भारत से मिली हार के बाद बाबर आजम ने कुछ ऐसी बात कही है जो फैन्स को भी चौंका रहा है. बता दें कि भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप 2023 में अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Babar Azam on India vs Pakistan Match: बाबर का दिल रोया

IND vs PAK World Cup: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam On India vs Pakistan Match) ने एकदिवसीय विश्व कप (ODI World Cup 2023) में शनिवार को यहां भारत के खिलाफ 117 गेंद शेष रहते सात विकेट की करारी शिकस्त मिलने के बाद कहा कि उनकी टीम बड़ी साझेदारी बनाने में नाकाम रही. पाकिस्तान की टीम दो विकेट पर 155 रन बनाकर एक समय अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद टीम ने 36 रन के अंदर आठ विकेट गंवा दिये. भारत ने जीत के लिए मिले 192 रन के लक्ष्य को 30.3 ओवर में हासिल कर लिया. वनडे वर्ल्ड कप  में भारत से आठवीं हार झेलने के बाद बाबर ने प्रसारकों से कहा, ‘‘हमने अच्छी शुरुआत की थी कुछ अच्छी साझेदारी हुई,  हमने सामान्य क्रिकेट खेलने और साझेदारी बनाने की योजना बनाई थी लेकिन अचानक से विकेटों के पतन के कारण हम पारी को अच्छी तरह से समाप्त नहीं कर सकें"

बाबर 50 रन के साथ पाकिस्तान के सर्वोच्च स्कोरर रहे,  उनके आउट होने के बाद टीम की पारी ढह गयी. पाकिस्तान के कप्तान ने कहा, "हमने जिस तरह से शुरुआत की थी, हमारा लक्ष्य 280-290 था लेकिन लगातार विकेट गिरना हमारे लिए अच्छा नहीं रहा।  हम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे" उन्होंने कहा, "हम नयी गेंद के साथ भी अच्छा नहीं कर सके, रोहित ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह बेहतरीन पारी थी। हमने विकेट लेने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो सका"

Advertisement

बता दें कि भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट लेने में सफल रहे. बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया .वहीं, हार्दिक पंड्या, सिराज, जडेजा और कुलदीप ने भी 2-2 विकेट चटकाए. 

Advertisement

इसके अलावा भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 86 रन की पारी खेली, रोहित वनडे में 300 छक्का जमाने वाले भारत के इकलौते बल्लेबाज भी बने हैं. अब भारत 3 मैच में 3 मैच जीतकर वर्ल्ड कप प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर पहुंच गया है. भारत के लिए अब आगे की राह आसान नजर आ रही है. (भाषा के साथ) 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: कब ख़त्म होगा CM पर सस्पेंस? देखिए ये रिपोर्ट