PAK vs BAN: बाबर आजम टेस्ट में कोहली और रोहित को पीछे छोड़ विश्व क्रिकेट में मचाएंगे तहलका

Babar Azam record: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान बाबर आजम के पास विराट कोहली और रोहित शर्मा से काफी आगे निकलने का मौका होगा.

Advertisement
Read Time: 2 mins
B

Babar Azam WTC 2023-25: बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की टीम को दो टेस्ट मैच खेलने हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान बाबर आजम के पास एक कमाल का रिक़ॉर्ड बनाने का मौका होगा. बाबर आजम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 3000 रन पूरा करने से केवल 339 रन दूर हैं. अगर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बाबर ने 339 रन बना लिया तो वो पाकिस्तान की ओर से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. वहीं, कोहली और रोहित से  पहले इस मुकाम पर पहुंचने में सफल रहेंगे. बता दें कि भारतीय टीम सितंबर में टेस्ट सीरीज खेलेगी. उससे पहले पाकिस्तान की टीम दो टेस्ट मैच खेलेगी. यानी बाबर के पास विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 3000 रन बनाने का मौका होगा और वह भी विराट कोहली और रोहित शर्मा से पहले.

बाबर आजम ऐसा करने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन सकते हैं 

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यदि बाबर 339 रन बना लेते हैं तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 3000 रन पूरा करने में सफल हो जाएंगे. बाबर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 3000 रन पूरा करने वाले दुनिया का पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे. 

WTC इतिहास में सबसे ज़्यादा रन (Most runs in WTC history)

जो रूट- 55 मैचों में 4598 रन
मारनस लाबुशेन- 45 मैचों में 3904 रन
स्टीव स्मिथ- 45 मैचों में 3486 रन
बेन स्टोक्स- 48 मैचों में 3101 रन
उस्मान ख्वाजा- 32 मैचों में 2686 रन
बाबर आज़म- 29 मैचों में 2661 रन

Advertisement

WTC में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जो रूट के नाम है, जबकि बाबर छठे स्थान पर हैं. दिलचस्प बात यह है कि वह भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली से आगे हैं और WTC में 3000 रन बनाने के मामले में इन दोनों से आगे निकल सकते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ 21 अगस्त से शुरू होगा जिसका पहला मैच रावलपिंडी में होगा.

Advertisement

भारत के रोहित शर्मा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अबतक कुल 32 मैच में 2552 रन बनाए हैं तो वहीं, विराट कोहली ने 36 मैच में 2235 रन बनाने में सफलता हासिल की है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chandrayaan 4 : केंद्रीय कैबिनेट ने चंद्रयान 4 को दी मंजूरी, Venus Orbitor Mission को भी मंजूरी