Babar Azam Missed Out On Creating History: बाबर आजम इतिहास रचने से चूक गए हैं. दरअसल, आज (12 फरवरी 2025) वह 33 रन बनाने में कामयाब हो जाते तो वह वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाते. मगर वह 23 रन ही बना पाए. जिसके साथ ही उनका वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने का सपना भी टूट गया है.
अगले वनडे में 10 रन बनाने के बाद सयुंक्त रूप से पहले बल्लेबाज बनेंगे बाबर आजम
अब अपने अगले वनडे मुकाबले में वह 10 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले दुनिया के संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बनेंगे. मतलब खास रिकॉर्ड पर उनका अब एकतरफा रिकॉर्ड नहीं होगा.
मौजूदा समय में इस खास रिकॉर्ड पर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला का कब्जा है. जिन्होंने महज 123 पारियों में 6000 रन के करिश्माई आंकड़े को छुआ है. वहीं बाबर ने 122 पारियों के बाद 5990 रन बनाए हैं.
अगले मुकाबले में वह 10 रन बना लेने के बावजूद सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले नहीं, बल्कि संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बनेंगे.
122 पारियों के बाद बाबर आजम का वनडे में प्रदर्शन
बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए खबर लिखे जाने तक 125 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 122 पारियों में 55.98 की औसत से 5990 रन निकले हैं. बाबर के नाम वनडे में 19 शतक और 34 अर्धशतक दर्ज है.
वियान मूल्डर ने बाबर को दिखाया पवेलियन का रास्ता
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच कराची में जारी मुकाबले में अफ्रीकी खिलाड़ी वियान मूल्डर ने बाबर आजम को एलबीडब्ल्यू करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
आउट होने से पूर्व बाबर ने अपनी टीम के लिए कुल 19 गेंदों का सामना किया. इस बीच 121.05 की स्ट्राइक रेट से 23 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके निकले.
वनडे प्रारूप में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाज
123 पारी - हाशिम अमला - दक्षिण अफ्रीका
136 पारी - विराट कोहली - भारत
139 पारी - केन विलियमसन - न्यूजीलैंड
139 पारी - डेविड वॉर्नर - ऑस्ट्रेलिया
140 पारी - शिखर धवन - भारत