NZ vs PAK: बाबर आजम ने लपका हवा-हवाई कैच, देख यकीन करना हो रहा मुश्किल, विश्व क्रिकेट हैरत में, Video

Babar Azam catch viral video: बाबर आजम ने अपनी फील्डिंग से फैन्स को चौंका कर रख दिया है. बाबर ने न्यूजीलैंड के ओपनर राइज़ मारिउ का एक ऐसा कैच लिया है जिसे देख हर कोई हैरान है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Babar Azam, NZ vs PAK, 2nd ODI:

Babar Azam catch Video viral: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच (NZ vs PAK, 2nd ODIs)  में बाबर आजम (Babar Azam catch) ने अपनी फील्डिंग से फैन्स को चौंका कर रख दिया है. बाबर ने न्यूजीलैंड के ओपनर राइज़ मारिउ का एक ऐसा कैच लिया है जिसे देख दुनिया हैरत में है. दरअसल, पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर लगातार सवाल खड़े होते हैं. लेकिन इस बहस के बीच बाबर ने ऐसा हवा-हवाई कैट लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल उठाने वाले आलोचकों को करारा जवाब दिया है. बाबर ने हवा डाइव लगाकर एक मुश्किल कैच लिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. फैन्स बाबर के कैच को लेकर लगातार कमेंट कर रहे हैं. 

दरअसल, कीवी टीम की पारी के 7वें ओवर की दूसरी गेंद जो मोहम्मद वसीम जूनियर ने की थी. यह गेंद को बैटर राइज़ मारिउ अच्छी तरह  से समझ नहीं पाए. गेंद उनके बल्ले से लगकर हवा में गई, जिसके बाद बाबर ने दौड़ लगाई और गेंद को गिरने से पहले ही डाइव मारकर एक मुश्किल कैच को लपक लिया. बाबर के द्वारा लिया गया यह कैच काफी मुश्किल था. 

Advertisement

वहीं, मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 8 विकेट पर 292 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से मिशेल हे ने कमाल की बल्लेबाजी की और 99 रन बनाकर नाबाद रहे, 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर मिशेल हे ने चौका लगाया. यदि मिशेल हे छक्का लगा पाने में सफल रहते तो वो शतक पूरा कर सकते थे. लेकिन उनके किस्मत में शतक नहीं था और 99 रन पर नाबाद रहे. बता दें कि मिशेल हे वनडे क्रिकेट में 99 रन पर नाबाद रहने वाले दुनिया के 16वें बल्लेबाज बन गए हैं और न्यूजीलैंड के दूसरे बैटर हैं. 

Advertisement

वहीं, पाकिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 41.2 ओवर में 208 रन बनाकर आउट हो गई. न्यूजीलैंड ने यह मैच 84 रन से जीत लिया. 3 मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड अब 2-0 से आगे है. Mitchell Hay को उनकी 99 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill पास होने पर बोले Congress नेता Imran Masood , 'काले दिन के तौर पर याद रखूंगा'
Topics mentioned in this article