Babar Azam का बड़ा कारनामा, कप्तान के तौर पर इस रिकॉर्ड के साथ इमरान खान और जावेद मिंयादाद की बराबरी की

Babar Azam की टीम पाकिस्तान की टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है. पहला मैच बड़े ही रोमांचक तरीके से पाकिस्तान ने जीत लिया था लेकिन अब दूसरे मैच में पाकिस्तान के सामने और भी बड़ा चैलेंज है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Babar Azam श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में क्रीज पर मौजूद हैं
नई दिल्ली:

Babar Azam का बड़ा कारनामा  : पाकिस्तान क्रिकेट में आजकल बाबर आजम (Babar Azam) का डंका बोल रहा है. हर पारी के साथ कोई ना कोई वर्ल्ड रिकॉर्ड उनके नाम हो जाता है. श्रीलंका (PAKvsSL) के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में भी उनके नाम एक और शानदार रिकॉर्ड हो गया है. एक कप्तान के तौर पर Babar Azam का कार्यकाल बेहद शानदार चल रहा है.

अब Babar Azam ने पाकिस्तानी टीम के कप्तान के तौर पर 1000 से ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में अपना नाम जोड़ लिया है.  बाबर आजम (Babar Azam) ऐसा करने वाले पाकिस्तान के सातवें कप्तान हैं. इससे पहले अगर कप्तानों की बात करें तो लिस्ट इस प्रकार है : 

  • मुश्ताक मोहम्मद
  • जावेद मियांदाद
  • इमरान खान
  • सलीम मलिक
  • इंजमाम-उल-हक़
  • मिस्बाह-उल-हक़
  • बाबर आजम*

Babar Azam की टीम पाकिस्तान की टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है. पहला मैच बड़े ही रोमांचक तरीके से पाकिस्तान ने जीत लिया था लेकिन अब दूसरे मैच में पाकिस्तान के सामने और भी बड़ा चैलेंज है जिसके लिए फिर से एक बार बाबर आजम को बड़ी पारी खेलनी होगी. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने एक विकेट खोकर 89 रन बना लिए थे. पहले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले अब्दुल्ला शफीक 16 रन बनाकर आउट हो गए. फिल्हाल बाबर आजम और इमाम उल हक क्रीज पर हैं. 

Featured Video Of The Day
Aryan Khan को NDTV Indian Of The Year 2025 में Debut Director ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला