Ayush Mhatre warned not to score a century like Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के 'बिहार के लाल' वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में सबसे तेज शतक बनाकर इतिहास रच दिया. वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में केवल 35 गेंद पर शतक लगाने का काम किया था. अपनी तेज बल्लेबाजी से वैभव ने दुनिया भर के दिग्गजों को हैरान कर दिया है. लेकिन वैभव की आतिशी पारी को देखकर सीएसके के 17 साल के आयुष म्हात्रे के पिता योगेश ज्यादा प्रभावित नहीं है. आयुष म्हात्रे को उनके पिता योगेश ने वैभव की तरह बल्लेबाजी न करने की सलाह दी है .
बता दें कि आयुष म्हात्रे ने पिछले मैच में 94 रन की पारी खेली थी और शतक से चूक गए थे. आयुष म्हात्रे के पिता योगेश म्हात्रे ने इस बात पर जोर दिया है कि अभी आयुष को लंबा रास्ता तय करना है और समय से पहले जश्न मनाना खतरनाक साबित हो सकता है. जिस उम्र में युवाओं की एक-दूसरे से तुलना की जाती है, म्हात्रे सीनियर का मानना है कि आयुष को सूर्यवंशी के तूफानी शतक की नकल करने की कोई जरूरत नहीं है".
आयुष के पिता योगेश ने मिड-डे से बात करते हुए कहा, "मैंने आयुष से कहा है कि "वह और वैभव दो बहुत अलग बल्लेबाज हैं और अगर कोई उसकी तुलना वैभव से करता है, तो उसे यह बात ध्यान में नहीं देना चाहिए. मैंने उससे यह भी कहा है कि वह वैभव की नकल करने या उसके जैसा शतक बनाने की कोशिश न करे. मेरा मानना है कि आयुष को खुद पर कोई दबाव लेने और बड़े काम करने की कोशिश करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. अभी उसे लंबा सफर तय करना है."
धोनी ने की तारीफ (MS Dhoni on Ayush Mhatre)
चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बावजूद म्हात्रे अपनी पारी के बाद खुश थे, ऐसा इसलिए क्योंकि धोनी ने उनसे बात की और उन्हें उनकी पारी के लिए शाबासी दी थी. म्हात्रे ने सीएसके के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि "धोनी ने आयुष से कहा, 'अच्छा किया, चैंपियन', ऐसे ही आगे भी इसी तरह से खेलते रहो."