"ये भाई गया...", ऋषभ पंत के एक्सीडेंट को सुनकर ऐसा था अक्षर पटेल का रिएक्शन, भारतीय स्पिनर ने किया खुलासा

Rishabh Pant Car Accident: आईपीएल ऑक्शन के दौरान पंत दुबई भी गए थे और रिकी पोंटिंग के साथ मिलकर खिलाड़ियों को खरीदने की रणनीति बनाते नजर आए थे. ऑक्शन में पंत भी बिडिंग वॉर  रून में मौजूद रहे थे. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Rishabh Pant Car Accident: पंत के एक्सीडेंट को लेकर अक्षर पटेल का खुलासा

Rishabh Pant Car Accident: शनिवार को भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत  (Rishabh Pant Car Accident) की भीषण कार दुर्घटना का एक साल पूरा हुआ. यह हादसा उस वक्त हुआ जब पंत की कार दिल्ली-रुड़की हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई थी. अब उस हादसे के एक साल पूरा हो गए हैं. 30 दिसंबर 2022 के सुबह यह घटना घटी थी. अब पंत क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल 2024 में पंत एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं, पंत के दोस्त अक्षर पटेल (Axar Patel) ने उस घटना के सुबह क्या-क्या घटित हुआ, उसको लेकर नया खुलासा किया है. अक्षर ने ये भी बताया कि उनके पास सबसे फोन किसका आया था और पहली बार पंत के एक्सिडेंट को सुनकर उनके दिमाग में पहला ख्याल क्या आया था. दिल्ली कैपिल्स ने घटना के एक साल पूरा होने पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे अक्षर पटेल उस भयानक हादसे को याद कर बात कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: SA vs IND: 'हैरान हूं कि इन 2 खिलाड़ियों को क्यों नहीं चुना गया', सेंचुरियन में हार के बाद भज्जी सेलेक्टरों पर भड़के

Advertisement

अक्षर ने कहा कि, "सुबह 7 या 8 बजे मेरे फोन पर रिंग बाजी. प्रतिमा दी का फोन आया. प्रतिमा दी ने मुझसे पूछा कि 'तेरी ऋषभ से आखिरी बार कब बात हुई थी?' मैंने कहा 'नहीं, कल करने वाला था लेकिन बात नहीं की मैंने, तभी प्रतिमा दी कहती हैं ,'अरे उसकी मम्मी का नंबर हो तो मुझे भेज दो, उसका एक्सीडेंट हो गया है.  मतलब पहली सोच यही था  ये भाई गया.."

Advertisement
Advertisement

अक्षर ने कहा कि, "जब यह बात सुनी तो उन्हें लगा कि अब पंत नहीं बचेंगे लेकिन बाद में उनके बारे में पूरी डिटेल्स आई तो मैंने राहत की सांस ली, अक्षर ने बताया कि जब उन्हें पता चला की पंत सुरक्षित हैं तब उनके पास कई लोगों के फोन भी आए थे. सभी पंत के बारे में जानना चाहते थे. पंत का हादसे का शिकार होकर लौटना उसके लिए पुनर्जन्म की तरह है. उम्मीद है कि अब जब वो आएगा तो अलग पंत बनकर आएगा. उसके अब पऱफॉर्मेंस में भी काफी बदलाव आएगे. वह नया पंत बनकर टीम में आ रहा है. 

Advertisement

पंत को लेकर अक्षर ने कहा कि "वह फाइटर है. ठीक हो जाएगा,  ऋषभ काफी दिनों तक हॉस्पिटल में एडमिट थे. उनसे मिलने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कई अधिकारी गए थे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम पंत का लगातार ध्यान रख रही थी."  बता दें कि हाल ही में आईपीएल ऑक्शन के दौरान पंत दुबई भी गए थे और रिकी पोंटिंग के साथ मिलकर खिलाड़ियों को खरीदने की रणनीति बनाते नजर आए थे. ऑक्शन में पंत भी बिडिंग वॉर  रून में मौजूद रहे थे. 

Featured Video Of The Day
America Truck Attack: अमेरिका में आतंकवादी हमला करने वाले जब्बार का राज़ खोल रहे हैं 5 Video