IPL 2023: टीम इंडिया के लिए शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल (Axar Patel) अब आईपीएल (IPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए नए रोल में नज़र आएंगे अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के उप कप्तान (Axar Patel Delhi Capitals Vice Captain) की अपनी नई भूमिका को लेकर रोमांचित हैं और उनका कहना है कि पिछले कुछ सत्र में उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए जो कड़ी मेहनत की है यह उसका पुरस्कार है. ऑलराउंडर अक्षर ने दिल्ली के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट वीडियो में कहा, ‘‘मेरे नजरिए से अगर आपको यह भूमिका मिली है तो इसका मतलब है कि सीनियर खिलाड़ी के रूप में आपने प्रगति की है. यह आपने टीम के लिए जो भी किया है उसके पुरस्कार की तरह हैं. मैं इस भूमिका को लेकर रोमांचित हूं.''
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी अधिकांश टीम पहले वाली है, पिछले तीन-चार साल से वही खिलाड़ी खेल रहे हैं. हम अपने खिलाड़ियों को अच्छी तरह जानते हैं और यह महत्वपूर्ण बिंदू है.'' दिसंबर में कार दुर्घटना में चोटिल हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के स्थान पर दिल्ली की टीम ने मौजूदा सत्र में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को कप्तान (David Warner Delhi Capitals Captain) नियुक्त किया है. अक्षर ने कहा कि वह नए कप्तान वार्नर का पूरा समर्थन करेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘डेविड प्रतिभावान खिलाड़ी है. मैं उन्हें ऐसा माहौल दूंगा जिसमें वह अपनी क्षमता का सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल कर सके. जब आप दिल्ली कैपिटल्स के शिविर से जुड़ते हैं तो यह पूरी तरह से अलग अहसास होता है. तीन-चार साल से फ्रेंचाइजी के साथ हूं और यह घर की तरह लगता है.'' दिल्ली की टीम अपने अभियान की शुरुआत एक अप्रैल को लखनऊ सुपर जाइंट्स (DC vs LSG) के खिलाफ उसी के मैदान पर करेगी और फिर चार अप्रैल को अपने मैदान पर गत चैंपियन (DC vs GT) गुजरात टाइटंस से खेलेगी.
--- ये भी पढ़ें ---
* Virat Kohli के 10वीं क्लास में आए थे इतने नंबर, मार्कशीट देखकर आप हो जायेंगे हैरान, कैप्शन में लिखी ये बात
* ये गेंदबाज़ पूरी करेगा चोटिल Jasprit Bumrah की कमी, सितारों से सजी MI टीम की ये है कमजोर और मजबूत कड़ी
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi