नहीं रहे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न, 52 साल की उम्र में निधन

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के 52 वर्षीय पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का निधन दिल का दौरा (Heart Attack) की वजह से हुआ है.  

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शेन वॉर्न का हार्ट अटैक से हुआ निधन
कैनबरा:

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Australian Men's Cricket Team) के 52 वर्षीय पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का शुक्रवार यानी आज निधन हो गया. बताया जा रहा है कि पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का निधन दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने की वजह से हुआ है. वॉर्न इस दौरान थाईलैंड में मौजूद थे. मिली जानकारी के अनुसार वॉर्न अपने विला में मौजूद थे, जहां उन्हें बेसुध पाया गया.

बता दें ऑस्ट्रेलिया दिग्गज ने साल 1992 में भारतीय टीम के खिलाफ सिडनी में अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का आगाज किया था. वहीं उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में ही खेला था.

बात करें वॉर्न के क्रिकेट करियर के बारे में तो क्रिकेट के मैदान में उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में मौजूदा समय में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने अपनी टीम के लिए 145 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 273 पारियों में 25.4 की एवरेज से कुल 708 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 48 बार चार और 37 बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया है. 

IND vs SL, 1st Test: मोहाली में दिखा पंत का तांडव, श्रीलंकाई स्पिनर की कर दी सिट्टी-पिट्टी गुम

वहीं बात करें उनके वनडे करियर के बारे में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 194 मैच खेलते हुए 191 पारियों में 25.7 की एवरेज से 293 विकेट चटकाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 12 चार और एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. 

विराट कोहली पूरी करेंगे मैचों की 'सेंचुरी', 100 मैच खेलने वाले 12वें भारतीय बनेंगे

. ​

Featured Video Of The Day
Nothing के Upcoming Smartphones | HP-HUMANE के बीच डील हुई Final | Gadgets 360 With Technical Guruji
Topics mentioned in this article