Western Australia won the 2021/22 Sheffield Shield: भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) का गेंदबाजी एक्शन हमेशा से चर्चा का विषय रहता है. कोई न कोई खिलाड़ी उनकी गेंदबाजी एक्शन की कॉपी कर सुर्खियां बटोरना चाहते हैं. यहां तक कि पूर्व कप्तान कोहली भी प्रैक्टिस के दौरान कई बार बुमराह की गेंदबाजी एक्शन की कॉपी करते दिख जाते हैं. अब एक और घटना सामने आई है, जब लाइव मैच में गेंदबाज बुमराह की गेंदबाजी एक्शन (Jasprit Bumrah Bowling Action) के साथ गेंदबाजी करने लग जाता है. ऐसा ही वाकया शेफ़ील्ड शील्ड के फाइनल मैच (Sheffield Shield Final 2022) के दौरान देखने को मिलता है. आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने से पहले रोने लगे रॉस टेलर, साथी खिलाड़ियों ने लगाया गले से- Video
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज निक मैडिन्सन (Nic Maddinson) ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान बुमराह के एक्शन में गेंदबाजी करने लगे, उस समय क्रीज पर हारून हार्डी और मैथ्यू केली मौजूद थे. विक्टोरिया के गेंदबाज मैडिन्सन ने हार्डी के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए बुमराह के एक्शन का इस्तेमाल किया. जिस वक्त मैडिन्सन ने बुमराह की तरह गेंदबाजी की वह वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का 161वां ओवर चल रहा था. IPL: डेब्यूटेंट विकेटकीपर ने धोनी को भेजा पवेलियन, अंपायर द्वारा आउट नहीं दिए जाने पर लिया रिव्यू और बदल दी कहानी- Video
पहली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने बुमराह के एक्शन में गेंद फेंकी जो ऑफ स्टंप के बाहर जाकर गिरी, जिसपर बल्लेबाज ने किसी तरह का रिएक्ट नहीं किया. वहीं, विक्टोरिया के फील्डर और विकेटकीपर अपने गेंदबाज के इस अंदाज को देखकर मुस्कुराते हुए नजर आए. बता दें कि शेफ़ील्ड शील्ड के फाइनल में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 रन बनाए थे जिसके जवाब में विक्टोरिया की टीम अपनी पहली पारी में 306 रन बनाकर आउट हो गई. वहीं, दूसरी पारी में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने 400/7 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. लिविंगस्टोन ने गेंदबाज को दिखाए तारे, लगाया इस सीजन का सबसे लंबा छक्का, कमेंटेटर बोले- 'चांद पर गई गेंद'- Video
दोनों टीमों के बीच पर्थ में खेला गया Sheffield Shield का फाइनल ड्रा पर खत्म हुआ लेकिन मैडिन्सन की गेंदबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी है. भले ही फाइनल मैच ड्रा रहा लेकिन पिछले मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने विक्टोरिया को हराया था, जिसके कारण इस सीजन का शेफ़ील्ड शील्ड वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को घोषित किया गया. वकायदा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मैडिन्सन का वह वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो बुमराह की गेंदबाजी एक्शन में गेंद डालते नजर आए. गेंद करने के बाद मैडिन्सन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe