वेस्ट इंडीज़ बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज़ के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
वेस्ट इंडीज़ बनाम ऑस्ट्रेलिया लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओव्कार की समाप्ति| लेग साइड पर खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया| 5 के बाद 44/3 विंडीज़|

4.5 ओवर (4 रन) चौका! बढ़िया टाइमिंग!! अच्छा प्लेसमेंट, गैप में कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर उसके पीछे भागे लेकिन रोक नहीं पाए|

4.4 ओवर (1 रन) पैरों पर गेंद, लेग साइड पर फ्लिक किया, सिंगल मिलेगा लुईस से यहाँ पर|

4.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

4.2 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

4.1 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| कमाल की वापसी इस ओवर में हेज़लवुड द्वारा| मिड ऑफ़ की दिशा में खेला सीधा फील्डर की ओर| 37/3 वेस्ट इंडीज़|

3.5 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ दिया और रन बटोरा|

3.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

अगला कौन? शिमरन हेटमायर अगले बल्लेबाज़...

3.3 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! जोश हेज़लवुड ऑन फायर!!! बिना खाता खोले चेज़ लौटे पवेलियन| कमाल की टेस्ट मैच लाइन| ये हैं वो हेज़लवुड जिन्हें हम सभी जानते हैं| गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद| पड़ने के बाद हल्का सा काँटा बदलती हुई अंदर की तरफ आई| सीधे बल्ले से खेलने गए बल्लेबाज़, बैट और पैड्स के बीच से जो गैप बना वहीँ गेंद ने निकल गई स्टम्प्स को छितराने के लिए और बूम| शॉट खराब नहीं था लेकिन गेंद बेमिसाल थी| 35/3 विंडीज़|

3.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

रॉस्टन चेज़ अगले बल्लेबाज़...

3.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट मिचेल मार्श बोल्ड जोश हेज़लवुड| 4 रन बनाकर इनफॉर्म पूरन भी लौटे पवेलियन| अच्छी वापसी जोश द्वारा| कवर्स फील्डर के ऊपर से लेंथ गेंद को मारना चाहते थे लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर नहीं आई गेंद और मिस टाइम कर बैठे| फील्डर वहां तैनात थे और एक आसान सा कैच पकड लिया गया| एक अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई विंडीज़ टीम| 35/2

2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

2.5 ओवर (1 रन) लेग बाई, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन पैड्स पर लग गई गेंद| गैप में गई जहाँ से सिंगल मिल गया|

2.4 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ पूरन ने खोला अपना खाता| शानदार ड्राइव मिड ऑन की ओर, गैप मिला और गेंद सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

2.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

अगले बल्लेबाज़ निकोलस पूरन..

2.2 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!! इस बार पैट कमिंस की बारी, 15 के स्कोर पर गेल को बोल्ड कर दिया| अच्छी ले में लग रहे थे गेल, बड़े शॉट्स लगाने का मन था, लेंथ भी थी लेकिन शायद गति से चकमा खा गए| बड़े शॉट के लिए गए लेकिन बल्ले का अंदरूनी हिस्सा लेकर ऑफ़ स्टम्प से जा टकराई बॉल| कमिंस द्वारा बड़ा ब्रेक थ्रू दिलाया गया है| आउट होने के बाद निराश दिखे गेल, लेकिन जब वापिस जा रहे थे तो दर्शकों को अपना बल्ला भी दिखा रहे थे जहाँ ऐसा लगा कि उन्होंने संकेत दे दिया है कि ये उनका आखिरी मुकाबला था| 30/1 विंडीज़| क्या ये गेल का आखिरी मुकाबला था?

2.1 ओवर (6 रन) छक्का! यूनिवर्स बॉस इस ग्रेट!! कमिंस को पहली ही गेंद पर जड़ा छह रन| धीमी गति की गेंद, सामने की तरफ उठाकर मारा, फील्डर थे वहां पर लेकिन गेंद उनके सर के ऊपर से निकल गई|

1.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के साथ हुई एक बड़े ओवर की समाप्ति| 2 के बाद 24/0 विंडीज़, आज लग रहा है कि डिफेंडिंग चैंपियन फील्ड पर उतरी है| नज़र ना लगे!!!

1.5 ओवर (6 रन) छक्का! इस बार क्रिस गेल का बल्ला बोला!! बैक ऑफ़ लेंथ गेंद जिसे डिपोजिट कर दिया मिड विकेट बाउंड्री की ओर| और जब यूनिवर्स बॉस के बीच बल्ले पर लगे गेंद तो आप समझ ही सकते हैं कि क्या होने वाला है| मिला एक शानदार सिक्स|

1.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

1.3 ओवर (4 रन) हैट्रिक चौका! नज़ाकत भरा शॉट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

1.2 ओवर (4 रन) चौका! एक और चौका!! इस बार लेग साइड पर हीव किया गेंद को और गैप भी हासिल किया| तेज़ शॉट के कारण फील्डर को बीट करते हुए निकल गई गेंद|

1.1 ओवर (4 रन) चौका! पहली ही गेंद पर बड़ी बाउंड्री!! पटकी हुई बॉल को पूरी ताक़त के साथ लेग साइड पर पुल कर दिया, गैप मिला और एक टप्पा बाद सीमा रेखा पार कर गई गेंद|

दूसरे छोर से जोश हेज़ल वुड आये हैं...

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई पहले ओवर की समाप्ति| छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| 4/0 विंडीज़|

0.5 ओवर (0 रन) एक और लीव बल्लेबाज़ गेल द्वारा| बाहर की तरफ जाती गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा, परखा और जाने दिया कीपर की ओर|

0.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा| कोई रन नहीं|

0.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल| फ्लिक करने गए थे, पैड्स पर जा लगी थी गेंद, गैप में गई जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

0.2 ओवर (1 रन) एक और फुलर लेंथ गेंद, हलके हाथों से मिड ओफ्की तरफ पुश करते हुए एक रन बटोरा| फील्डर ने उसे पिक करते हुए थ्रो किया लेकिन तब तक यूनिवर्स बॉस अंदर घुस चुके थे|

0.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!! दो रनों के साथ गेल ने अपना और विंडीज़ का खाता खोला| फुलर लेंथ गेंद, फाइन लेग की तरफ खेला, गैप से दो भाग लिए|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि  वेस्टइंडीज़ के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का क्रिस गेल और एविन लुईस के कन्धों पर होगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर लेकर मिशेल स्टार्क तैयार...

(playing 11 ) ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन) - डेविड वार्नर, एरोन फिंच, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

(playing 11 ) वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन) - क्रिस गेल, एविन लुईस, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, हेडन वॉल्श, अकील होसेन

कीरोन पोलार्ड ने टॉस पर बात करते हुए कहा कि जाहिर तौर पर इन सभी ने टीम के लिए अच्छा किया है| हम सभी ने पिछले एक दशक में टी20 मैच के लिए जो किया है, वह अद्भुत है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम टूर्नामेंट के अगले चरण में पहुंचने के नाकामयाब रहे। लेकिन हम आज के इस गेम को अपने अंदाज़ में ही खेलना चाहेंगे|

एरोन फिंच ने टॉस पर कहा कि हम गेंदबाजी करेंगे। यह एक अच्छे विकेट की तरह दिखता है और पूरे 40 ओवरों में नहीं बदलेगा। अगर आपको टूर्नामेंट जीतना है तो आपको दोनों तरह से जीतना होगा। नेट रन रेट पर कहा कि हम इसके बारे में नहीं सोचेंगे बस दो अंक हासिल करना चाहते हैं। जाते-जाते ये कहा कि हम सेम टीम के साथ जा रहे हैं|

टॉस – ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

पिच रिपोर्ट - बाउंड्री की सीमाएं सिर्फ 68 मीटर हैं। सामने की तरफ बाउंड्री बड़ी है। पिच पर कुछ दरारें हैं, जहां हेज़लवुड गेंदबाजी करना पसंद करते है। सभी पिचों को एक ही तरह से तैयार नहीं किया जाता है, लेकिन अगर इतिहास को देखा जाए, तो इस सतह पर बल्लेबाजों को चुनौती दी जा सकती है।

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

अब अगर आज के अहम खिलाड़ियों पर नज़र डाले तो आज के इस मुकाबले में फर्क पैदा कर सकते हैं तो उनमें वॉर्नर, फिंच, स्टार्क, मैक्सवेल और हेटमायर पर काफी दारोमदार होगा| लेकिन दूसरी ओर निकोलॉस पूरन जिस शानदार फॉर्म में हैं आज उससे पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम होशियार रहना चाहेगी| बल्लेबाज़ी के साथ-साथ इन दोनों टीमों की गेंदबाजी में भी काफी दम है| ये दोनों एक दूसरे के विरुद्ध काफी अधिक क्रिकेट खेलती हैं इसलिए दोनों को अपनी विपक्षी टीम की ताक़त और कमजोरी के बारे में पूरा ज्ञान होगा| वैसे पिछले कुछ मुकाबलों में इन दोनों के बीच विंडीज़ का पलड़ा भारी रहा है जो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच के ध्यान में भी होगा| तो मैं तो तैयार हूँ एक रोमांचक मुकाबले के लिए| क्या आप तैयार हैं?

हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 स्टेज में जिसका आप सभी को बेसब्री से इंतज़ार था| सुपर12 में 38वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच होना है| अबू धाबी के मैदान में आज इन दो टीमों के बीच होगा घमासान| ऑस्ट्रेलिया के लिए ये मुकाबला करो और मरो वाला होगा अगर सेमी फाइनल में पहुंचना है तो वहीँ विंडीज़ के लिए ये सफर कबका समाप्त हो चुका है और वो आज अपने मान-सम्मान बचाने के लिए मैदान पर उतरेंगे| ऑस्ट्रेलिया को यहाँ सिर्फ जीत ही नहीं चाहिए बल्कि उन्हें अपना नेट रन रेट भी बेहतर करना होगा क्योंकि दक्षिण अफ्रीका इस रेस में उनके ठीक पीछे खड़ी है|

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence के दौरान हिंदुओं को निशाना बनाया गया- BJP | Sudhanshu Trivedi | BREAKING NEWS