2 years ago

Australia vs Sri Lanka, World Cup 2023: वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श ने 52 रन और जोश इंग्लिस  ने 58 रन की पारी खेली जिसने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा लाबुशाने ने अहम 40 रन बनाए. इसके बाद बाकी का काम मैक्सवेल ( 31) और स्टोइनिस (20) ने आसानी के साथ कर दिया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को उतरी श्रीलंका 209 रन ही बना सकी. एक समय श्रीलंका की टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी लेकिन ऐसा हो न सका. श्रीलंकाई टीम को पथुम निसांका और कुसल परेरा की सलामी जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाई थी. दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी हुई थी.  लेकिन इसके बाद एक के बाद एक बल्लेबाज पवेलियन लौटते चले गए और आखिर ममें 209 रन पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे. इसके अलावा पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के खाते में 2-2 विकेट आए. वहीं, मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. . (Scorecard)

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

श्रीलंका प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

World Cup 2023 Highlight: Australia vs Sri Lanka Live Score | AUS vs SL Live Score, Straight from Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence | भारत के खिलाफ यूनुस किसका मोहरा? | Bangladesh Protest | Kachehri
Topics mentioned in this article