AUS vs IRE, T20 World Cup: ऑस्ट्रे्लिया ने आयरलैंड को 42 रन से हराया, फिंच ने खेली कप्तानी पारी

Australia vs Ireland: ब्रिसबेन में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड पर 42 रन की जीत दर्ज की. एरोन फिंच ने 63 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
Australia vs Ireland

Australia vs Ireland : टी20 वर्ल्ड कप में सोमवार को गाबा में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रन से हरा दिया है. आयरलैंड की टीम 180 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 18.1 ओवर में 137 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. विकेटकीपर बल्लेबाज लोर्कन टकर ने नाबाद रहते हुए 71 रन की पारी खेली लेकिन कोई और बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने मिलकर शानदार काम किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 179/5 रन बनाए थे. जिसमें कप्तान एरोन फिंच (63 रन) की अर्धशतकीय पारी शामिल है. मार्कस स्टोइनिस ने 35 रन बनाकर महत्वपूर्ण योगदान दिया. वहीं आयरलैंड की ओर से बैरी मैकार्थी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए.

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ग्रुप 1 में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. चार मैच में दो जीत और एक मैच ड्रॉ होने से उनके पास 5 अंक हैं. जबकि आयरलैंड चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने चार मैचों में एक जीत, दो हार और एक ड्रॉ का मुंह देखा है. उनके खाते में तीन अंक हैं. 

Advertisement
Advertisement

SCOREBOARD

ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार रही-

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड.
आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, फिओन हैंड, जोशुआ लिटिल. 

Advertisement

Here are the T20 World Cup match Live Updates between Australia and Ireland, straight from the Gabba in Brisbane



Featured Video Of The Day
UP लोक सेवा आयोग की बात क्यों नहीं मान रहे छात्र? आयोग की किन बातों पर छात्रों को यकीन नहीं होता?
Topics mentioned in this article