WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों की मिली जगह

Australia squad for WTC final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है. बता दें कि 11 जून को WTC का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Australia Team squad for WTC final

Australia squad for WTC final vs South Africa: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया हैपैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम WTC के फाइनल में साउथ अफ्रीका के साथ मुकाबला करने वाली है. 11 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. शेफील्ड शील्ड के फाइनल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ब्रेंडन डोगेट को 15 खिलाड़ियों की टीम में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान  पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. 

सैम कोंस्टास को मिली जगह

सैम कोंस्टास को WTC के फाइनल के लिए टीम में शामिल किया गया है. सैम कोंस्टास वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हंगामा किया था. बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए इसी टीम को रखा गया है. 

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में  6 महीनों से बाहर चल रहे ऑलराउंडर  कैमरून ग्रीन की वापसी हुई है.  डब्ल्यूटीसी के पिछले संस्करण को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, जब भारत को कंगारू टीम ने हराया था. वहीं, पहले संस्करण में न्यूजीलैंड की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की विजेता बनी थी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में से किस टीम को जीत मिलती है. 

Advertisement

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज का दौरा 25 जून से शुरू होगा, वेस्टइंडीज दौरे पर वेस्टइंडीज की टीम तीन मैचों की सीरीज खेलेगी.  ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी. 

Advertisement

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर। ट्रैवलिंग रिजर्व: ब्रेंडन डॉगेट (Australia squad for WTC final)

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: सिंधु के पानी को लेकर बिलबिलाया पाकिस्तान, खत लिखकर भारत से लगाई ये गुहार
Topics mentioned in this article