'सतर्क रहे वरना...' BCCI के सख्त नियमों पर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज इयान हिली का बड़ा बयान, ऐसा कहकर मचाई खलबली

Ian Healy react on BCCI Strict New Guidelines, बीसीसीआई (BCCI) द्वारा खिलाड़ियों के लिये जारी किये गए नए नियमों को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इयान हीली ने रिएक्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ian Healy Big Statement on BCCI Strict New Guideline

Ian Healy react on BCCI Strict New Guidelines: आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर इयान हीली (Australia great Ian Healy) ने कहा कि बीसीसीआई (BCCI) द्वारा खिलाड़ियों के लिये जारी किये गए दस बिंदुओं के दिशा निर्देश भारतीय टीम में अनुशासन की कमी को दर्शाते हैं और उन्होंने दूसरी बाकी क्रिकेट टीमों से इस तरह की स्थिति से बचने के लिये सतर्क रहने का आग्रह किया. आस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1 -3 से हार के बाद बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को अभ्यास सत्रों के दौरान पूरे समय मौजूद रहने और टीम के साथ ही स्टेडियम जाने और आने के निर्देश दिये . इसके साथ ही दौरे पर परिवार के साथ समय को लेकर भी पाबंदियां लगाई गई है. हीली ने सेन रेडियो से कहा ,‘‘ भारतीय क्रिकेट नये सांचे में ढल रहा है. क्रिकेट अधिकारियों के सख्त और मजबूत रूख से पता चलता है कि टीम में कहीं न कहीं अनुशासन की कमी दिख रही थी.''

उन्होंने कहा ,‘‘ शायद प्रशासकों और खिलाड़ियों ने खेल की महाशक्ति की नुमाइंदगी के सपने का उचित सम्मान नहीं किया. दूसरे देशों को भी सतर्क रहना होगा कि चीजें इस तरह ढर्रे से उतर नहीं जायें .''आस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ खिलाड़ियों के अपने परिवारों के साथ अलग यात्रा करने के बाद ये पाबंदियां लगाई गई."

अतीत में, कुछ वरिष्ठ क्रिकेटर निजी वाहनों में स्टेडियम आते-जाते रहे हैं, जिसका प्रबंध बीसीसीआई की संचालन टीम राज्य इकाइयों की मदद से करती थी. मुख्य सहायक कर्मचारियों में से एक के निजी प्रबंधक को टीम होटल के साथ-साथ राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के लिए निर्धारित बॉक्स में प्रवेश की अनुमति दिए जाने के बारे में आलोचना की गई है. बीसीसीआई ने अब खिलाड़ियों और सहयोगी कर्मचारियों के निजी प्रबंधकों या सहायकों को टीम होटल में ठहरने से रोक लगा दी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
School Fees मामले में Delhi के स्कूल में Bouncers तैनात, बच्चों को घुसने से रोका | 5 Ki Baat