टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका का टूटते-टूटते रह गया रिकॉर्ड, फिर भी ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास

Australia created history: टी20 वर्ल्ड कप में में सर्वाधिक गेंद शेष रहते बड़ी जीत हासिल करने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई टीम के नाम दर्ज है. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया का नाम आता है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Australia Team

Australia created history, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 24वां मुकाबला 12 जून को ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के बीच एंटीगुआ में खेला गया. इस मैच में कंगारू टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब रही. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की. कंगारू टीम टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक गेंद शेष रहते जीत हासिल करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई है. 

ऑस्ट्रेलिया से पहले यह खास कारनामा करने वाली दुनिया की दूसरी टीम का रिकॉर्ड भी उसी के नाम दर्ज था, लेकिन नामीबिया के खिलाफ आज 86 गेंद शेष रहते बड़ी जीत हासिल करने के बाद उसने खुद के ही रिकॉर्ड में सुधार किया है. 

श्रीलंका का बड़ा रिकॉर्ड टूटते-टूटते बचे

टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक गेंद शेष रहते बड़ी जीत हासिल करने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई टीम के नाम दर्ज है. टी20 वर्ल्ड कप 2014 का एक मुकाबला श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच चटगांव में खेला गया था. इस मैच में श्रीलंकाई टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 90 गेंद शेष रहते बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी. 

बता दें आज के मुकाबले में अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम नामीबिया को 5 गेंद और शेष रहते मात देने में कामयाब हो गई होती तो यह खास रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया होता. मगर वह यह कारनामा करने से चूक गई. 

टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक गेंद शेष रहते जीत हासिल करने वाली टीमें

90 - श्रीलंका बनाम नीदरलैंड - चटगांव - 2014 
86 - ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया - एंटीगुआ - 2024 
82 - ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश - दुबई - 2021
81 - भारत बनाम स्कॉटलैंड -  दुबई - 2021
77 - श्रीलंका बनाम नीदरलैंड - शारजाह - 2021

यह भी पढ़ें- IND vs USA: भारत की जीत में यह खिलाड़ी है सबसे बड़ा रोड़ा, 36 गेंदों में शतक जड़ दुनिया को कर चुका है हैरान
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
International Space Station में आई दरार, बढ़ा Sunita Williams के लिए खतरा | NDTV India