AUS vs SL: डेटॉल T20 सीरीज के लिए घोषित हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम, लैंगर की जगह मैकडोनाल्ड बनें कोच, यहां पढ़ें सब कुछ

डेटॉल T20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए मंगलवार यानी आज 16 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
AUS vs SL: डेटॉल T20 सीरीज के लिए घोषित हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम, लैंगर की जगह मैकडोनाल्ड बनें कोच, यहां पढ़ें सब कुछ
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • डेटॉल T20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम हुई घोषित
  • एरोन फिंच को मिली टीम की कमान
  • 11 फरवरी से शुरू हो रही है T20I श्रृंखला
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
कैनबरा:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और श्रीलंका (Sri Lanka) क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले पांच मैचों की डेटॉल T20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए मंगलवार यानी आज ऑस्ट्रेलियाई 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है. श्रीलंका के खिलाफ आगामी श्रृंखला में 35 वर्षीय सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच (Aaron Finch) टीम की अगुवाई करेंगे. वहीं मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और टीम के अन्य मुख्य सहयोगी कर्मचारियों के अवकाश पर जानें के बाद एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) टीम के लिए मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे.

बता दें मैकडोनाल्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए शिरकत भी कर चूके हैं. 40 वर्षीय मैकडोनाल्ड टीम के लिए चार टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए छह पारियों में 21.4 की एवरेज से 107 रन बनाने में कामयाब हुए हैं. बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने अपनी टीम को गेंदबाजी से भी मदद की है. मैकडोनाल्ड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए चार टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए सात पारियों में 33.3 की एवरेज से नौ विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 25 रन खर्च कर तीन विकेट है. 

Advertisement

Spot Fixing: ब्रेंडन टेलर के खुलासे के बाद रविचंद्रन अश्विन की आई प्रतिक्रिया, कहा...

डेटॉल T20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के शुरूआती चार मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई समयानुसार शाम 7:10 बजे से खेले जाएंगे. वहीं इस श्रृंखला का आखिरी मुकाबला 5:10 पर शुरू होगा. आगामी सीरीज के शुरूआती दो मुकाबले क्रमशः 11 एवं 13 फरवरी को सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. वहीं इस श्रृंखला का तीसरा मुकाबला 16 फरवरी को मनुका ओवल और चौथा एवं पांचवां मुकाबला क्रमशः 18 एवं 20 फरवरी को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

Advertisement

आगामी सीरीज के लिए प्रकार है 16 सदस्यीय टीम:

एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, जोश इंगलिस, बेन मैकडरमोट, ग्लेन मैक्सवेल, झाई रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड और एडम जैम्पा.

Advertisement

किंग कोहली बंदूक वाले फायर में खोए रहे और BCCI तीली वाली आग सुलगाता रहा!

. ​

Featured Video Of The Day
Changur Baba Exposed: छांगुर की करोड़ों की बेनामी संपत्ति का हुआ खुलासा, ED को क्या-क्या मिला?
Topics mentioned in this article