David Warner: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Aus vs Sa) के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन डेविड वार्नर (David Warner) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए करियर के 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगा डाला. वार्नर के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पहले टेस्ट मुकाबले में वार्नर पहली पारी में शून्य (0) और दूसरी पारी में तीन (3) रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे, लेकिन अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगा कर वार्नर (David Warner) ने कीर्तिमान स्थापित किया है और इसी के साथ अपने सौवें टेस्ट में शतक लगाने के मामलें में दुनिया के दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. वॉर्नर से पहले ऐसा बड़ा कारनामा इंग्लैंड के जो रूट ने किया था. रूट ने साल 2021 में चेन्नई में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में 218 रन की पारी खेली थी. वहीं, वॉर्नर करियर के 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले क्रिकेटर भी बने हैं.
दोहरा शतक पूरा करने के बाद जश्न मन रहे वार्नर मैदान पर असहज दिखें. जिसके बाद मैदान पर फिजियो दौर कर आए और वार्नर को अपने साथ ले गए. जब वार्नर रिटायर्ड हर्ट (David Warner Retired Hurt) हुए और अपनी पारी बीच में छोड़कर वापस लौटे उस समय वो 254 गेंद पर 200 रन बनाकर नाबाद थे. वॉर्नर ने अपनी दोहरा शतकीय पारी में 16 चौके और 2 छक्के लगाए थे.
ये भी पढ़े-
* Rohit Sharma चोट, तो Kl Rahul इस वजह से नहीं ले पाएंगे श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में हिस्सा - रिपोर्ट
* Team India ऐसे करेगी साल 2023 की शुरुआत, Sl और Nz के खिलाफ जानिए पूरा Schedule
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi