Aus vs Pak 3rd T20I: जंपा ने की बाबर आजम की बोलती बंद, बद से बदतर हो रहे आंकड़े

Babar Azam vs Adam Zampa: बाबर और जंपा की टक्कर पिछले कई सालों से चली आ रही है. बाबर बैकफुट पर रहे हैं. और सोमवार को वह फिर से पस्त हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Babar Azam vs Adam Zampa: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 (Aus vs Pak 3rd T20I) में बाबर से बहुत ज्यादा उम्मीदें थी. सभी पाकिस्तानी फैंस उनकी ओर देख रहे थे कि बाबर एक बड़ी पारी खेलकर पाकिस्तान को सम्मान बचाने के लिए सम्मानजनक स्कोर देंगे. पूर्व कप्तान ने कोशिश भी अपनी ओर से अच्छी की, लेकिन तीसरे टी20 में न तो पाकिस्तान टीम सम्मान नहीं बचा सकी और न ही बाबर आजम खुद को एडम जंपा (Adam Zampa) के चंगुल में ही खुद को फंसने  से बचा सके. बाबर ने 28 गेंदों पर चार चौकों से अच्छे 41 रन बनाए, लेकिन जब लग रहा था कि वह बड़ी पारी खेलने जा रहे हैं, तो जंपा ने गिल्लियां बिखेरते हुए उनकी बोलती बंद कर दी. और इसी के साथ ही बाबर का जंपा (Babar vs Zampa) के खिलाफ रिकॉर्ड बद से बदतर हो गया. 

बाबर के सामने जंपा चैलेंज!

कंगारू लेग स्पिनर का चैलेंज बाबर के सिर पर आने वाले सालों में लगातार मंडराता रहेगा. और बाबर के लिए चंपा के चुंगल से निकलना भी बिल्कुल आसान नहीं है.तीसरे टी20 को मिलाकर बाबर और जंपा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक 17 पारियों में आमना-सामना हुआ है. इसमें बाबर ने 172 रन बनाए हैं और वह जंपा का पांच बार शिकार हुए हैं. औसत रह गया है 34.40 प्रति पारी. कुल मिलाकर फिलहाल तो बाबर की बोलती जंपा के सामने बंद है!

लगातार तीसरा मैच हारा, पाकिस्तान का सूपड़ा साफ

तीसरे मैच में पाकिस्तान सम्मान नहीं बचा सका और कंगारुओं ने उसका सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवरों में 117 रनों पर ही सिमट गई. बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 41 और विकेटकीफर हसीबुल्लाह ने 2 रन बनाए. एरॉन हार्डी ने 3, तो स्पेन्सर जॉनसन, एडम जंपा ने दो-दो और नॉथन एलिस ने एक विकेट लिया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवरों में ही 3 विकेट खोकर मैच जीतने के साथ ही सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. प्लेयर ऑफ द मैच  मारकस स्टोइनिस (नाबाद 61 रन, 27 गेंद, 5 चौक, 5 छक्के) ने आतिशी पारी खेलते हुए मैच बहुत पहले ही खत्म कर दिया. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mock Drill BIG UPDATE: 7 May को Delhi समेत कहां-कहां बजेगा जंग का सायरन, देखें पूरी लिस्ट | BREAKING
Topics mentioned in this article