Aus vs Ned: मैक्सवेल को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया, ICC के रचनात्मक विचार को खिलाड़ियों के लिए भयावह बताया

Australia vs Netherlands: ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने बुधवार को जो आतिशी पारी खेली, उसने फैंस ही नहीं, बल्कि नीदरलैंड को बुरी तरह हिलाकर रख दिया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
AUS vs NED: मैक्सवेल की धुनाई ने दिल्लीवासियों का दिन यादगार बना दिया
नई दिल्ली:

भारत में हो रहे World Cup 2023 दौरान दर्शकों के मनोरंजन के लिए स्टेडियम में ड्रिंक ब्रेक के दौरान लाइट शो का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला और नीदरलैंड के खिलाफ (Aus vs Ned) बुधवार को रिकॉर्ड शतक बनाने वाले ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) इससे खुश नहीं है. मैक्सवेल ने बुधवार को यहां नीदरलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड शतकीय पारी खेलने के बाद कहा कि यह दर्शकों के लिए अच्छा है, लेकिन खिलाड़ियों के लिए भयानक है. 

यह भी पढ़ें:

"आप लगातार रन नहीं..." विश्व कप के इतिहास का सबसे तेज़ शतक लगाने पर मैक्सवेल ने दिया बड़ा बयान

उन्होंने कहा, ‘मैंने बिग बैश लीग के इस तरह का अनुभव किया है. उस दौरान पर्थ स्टेडियम में रोशनी चली गयी थी. लाइट शो के लिए अंधेरा होने के बाद जब फिर से लाइट जलने पर ऐसा लगाता है जैसे इससे आंखे चौंधिया रही है और सिरदर्द हो रहा है.'

उन्होंने कहा, ‘लाइट शो के बाद आंखों से सामंजस्य बैठाने में थोड़ा समय लगता है. मुझे लगता है कि यह क्रिकेटरों के लिए सबसे बेवकूफी भरा विचार है.' मैक्सवेल बोले 'पर्थ स्टेडियम की रोशनी खराब हो गई थी और मैं बल्लेबाजी के दौरान दूसरे छोर पर था और मुझे फिर से सामंजस्य बैठाने में काफी समय लग गया. ऐसे में बस जितना संभव हो मैं आंखों को छिपाने की कोशिश करता हूं और इसे अनदेखा करने की कोशिश करता हू. यह एक भयानक विचार है.' उन्होंने कहा, ‘यह प्रशंसकों के लिए अच्छा है लेकिन खिलाड़ियों के लिए भयानक है.'


 

Featured Video Of The Day
Sambhal BREAKING: SP MP Ziaur Rahman Barq के घर पर लगे Electricity meter की आज Lab में होगी जांच