David Warner stunning catch: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स (Australia vs Netherlands) के बीच हुए आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 24वें मुकाबले में एक बार फिर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपनी बेहतरीन फील्डिंग का नूमना दिखाया. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ने पहले बल्लेबाजी में शानदार शतक ठोक रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई तो फील्डिंग के दौरान उन्होंने बाउंड्री लाइन पर एक बेहतरीन कैच लपक कर महफिल लूट ली. डेविड वॉर्नर ने नीदरलैंड्स की पारी के 14वें ओवर के दौरान यह कैच लपका.
नीदरलैंड्स की पारी का 14वां ओवर फेंकने मिचेल मार्श आए थे. उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने डीप लेग की दिशा में जोरदाल शॉट खेला. लग रहा था कि गेंद आसानी से सीमा रेखा को पार कर जाएगी. लेकिन डीप पर खड़े डेविड वॉर्नर ने हवा में छलांग लगाई और सुपरमैन बनते हुए शानदार कैच लपका. वॉर्नर बाउंड्री लाइन के काफी करीब थे. लेकिन उन्होंने खुद को संभालते हुए यह सुनिश्चित किया कि बल्लेबाज वापस पवेलियन लौटे.
देखें वीडियो:
बात अगर मुकाबले की करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही और मिचेल मार्श सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए स्टीव स्मिथ ने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. स्टीव स्मिथ 71 रन बनाकर आउट हुए. स्मिथ के बाद क्रीज पर लाबुशेन आए. डेविड वॉर्नर ने उनके साथ 84 रनों की साझेदारी की. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए चार विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी को आए ग्लेन मैक्सवेल ने अपने बल्ले से तूफान ला दिया.
ग्लेन मैक्सवेल ने 44 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 8 छक्के लगाए. ग्लेन मैक्सवेल के अलावा मैच में डेविड वॉर्नर ने भी शतक लगाया और उन्होंने विश्व कप में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बारबारी कर ली. ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए और नीदरलैंड्स को जीत के लिए 400 रनों का लक्ष्य दिया. ऑस्ट्रेलिया से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स सिर्फ 90 रन ही बना पाई और बड़े अंतर से मैच हार गई.
यह भी पढ़ें: Aus vs Ned: मैक्सवेल को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया, ICC के रचनात्मक विचार को खिलाड़ियों के लिए भयावह बताया
यह भी पढ़ें: Aus vs Ned: नीदरलैंड्स ढेर कर एडम जंपा ने बना दिए कई बड़े रिकॉर्ड, शमी से छिड़ गई रेस