Aus vs Ned: नीदरलैंड्स ढेर कर एडम जंपा ने बना दिए कई बड़े रिकॉर्ड, शमी से छिड़ गई रेस

Australia vs Netherlands: एडम जंपा का भूत जमकर नीदरलैंड के बल्लेबाजों के सिर चढ़कर बोला. और उसे 309 रनों से ऐसी शर्मनाकर हार झेलनी पड़ी, जो उसे हमेशा सालती रहेगी

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
नई दिल्ली:

ICC Cricket World Cup 2023 में बुधवार को नीदरलैंड्स को बहुत ही अच्छी तरह से अहसास हो गया होगा कि वे वास्तव में कहां खड़े हैं. ऑस्ट्रेलियाइयों ने मानों पिछले मैचों कुछ खराब प्रदर्शन का गुस्सा इस टीम पर निकाला. पहले बैटिंग के दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने जमकर कुटाई की. और इसके बाद जो भी कसर बची थी, वह लेग स्पिनर एडम जंपा ने  पूरी कर दी. मानो स्कोरबोर्ड पर रनों का आंकड़ा देखते ही नीदरलैंड बल्लेबाजों की हवा निकल गई. एडम जंपा का भूत जमकर नीदरलैंड के बल्लेबाजों के सिर चढ़कर बोला. और उसे 309 रनों से ऐसी शर्मनाकर हार झेलनी पड़ी, जो उसे हमेशा सालती रहेगी. लेकिन यह दिन एडम जंपा के लिए जरूर यादगार बन गया, जिन्होंने कई अहम रिकॉर्ड बना दिए. चलिए बारी-बारी से जान लीजिए

1. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा मैच में 4 विकेट

जंपा का कहर कितना बुरा टूटा, यह आप इससे समझें कि उन्होंने तीन ओवर में 8 रन देकर तीन विकेट चटकाए. और इस कारनामे से वह वनडे में कंगारुओं के लिए एक मैच में सबसे ज्यादा "चौके" जड़ने के मामले में नंबर वन पर काबिज शेन वॉर्न (13) के बिल्कुल नजदीक पहुंच गए. यह 12वां मौका रहा, जब एडम ने किसी एक मैच में चार विकेट चटकाए. वह दिन ज्यादा दूर नहीं है, जब वह वॉर्न को भी पीछे छोड़ देंगे. 

2. विश्व कप में लगातार "चौके"

इस मामले में उनकी रेस अब भारत के मोहम्मद शमी से लग गई है. और अगर शमी आगे इलेवन का हिस्सा होते हैं, तो कौन जानता है कि वह जंपा को पीछे छोड़ दें. विश्व कप के किसी एक संस्करण में लगातार चार विकेट तीन बार लेने का कारनामा करने वाले मोहम्मद शमी इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं. कुल तीन ही गेंदबाज ऐसा सके हैं.  शमी ने ऐसा साल 2019 में किया था, तो साल 2011 में शाहिद आफरीदी ने ऐसा किया, तो वहीं अब एडम  जंपा ने World Cup 2023 में यह कर डाला है. अगर शमी इस बार भी ऐसा कर देते हैं, तो वह कारनामा दो बार करके आफरीदी और जंपा से ऊपर निकल जाएंगे. लेकिन यह आसान होने नहीं जा रहा क्योंकि शमी को अगले दोनों मैचों में लगातार चार-चार विकेट लेने होंगे

Advertisement

3. कोई ऑस्ट्रेलियाई ऐसा नहीं कर सका

जब बात World Cup में लगातार चार विकेट लेने की आती है, तो जंपा इकलौते ऐसे बॉलर हैं. जंपा ने तीन बार ऐसा कर दिया है, तो वहीं गैरी गिलमर (1975), शेन वॉर्न (1999),  मिचेल जॉनसन (2011), ब्रेट ली (2011) मिचेल स्टार्क (2019) ने दो-दो बार कारनामे को अंजाम दिया है. वहीं, जंबा के पास लगाातर चौथी बार लगातार "चौका" जड़ने का विकल्प भी खुला है. अगर वह अगले मैच में ऐसा कर देते हैं, तो वह नया आयाम जोड़ देंगे. और ऐसा करते ही वह मोहम्मद शमी और शाहिद आफरीदी को भी पीछे छोड़ देंगे

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के कई इलाकों में किए हमले; Kursk में यूक्रेन के हमले में 4 की मौत
Topics mentioned in this article