Aus vs Ind: यह बड़ी चीज चाहते हैं गौतम गंभीर, क्या BCCI देगा इजाजत, बन चुका है बड़ा सवाल

Australia vs India: अब जबकि टीम इंडिया का WTC Final में पहुंचना बहुत मुश्किल दिख रहा है, तो आने वाले दिनों में BCCI बड़े फैसले ले सकता है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर के कार्यकाल पर मीडिया की पैनी नजर है
मेलबर्न:

बदलाव के दौर में नई टीम तैयार करना कभी आसान नहीं होता और विशेष कर तब जबकि अपने करियर के अंतिम पड़ाव में चल रहे कुछ स्टार खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम का हिस्सा हों. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर भी इसी सुविधा में फंसे हुए हैं. हालांकि, रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के साथ ही भारतीय क्रिकेट में बड़े बदलाव की शुरुआत हो गई है. अश्विन ने भले ही यह फैसला स्वयं किया लेकिन भारतीय क्रिकेट की समझ रखने वाला कोई भी व्यक्ति यह कह सकता है कि वॉशिंगटन सुंदर को उन पर प्राथमिकता देने के गंभीर के फैसले ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई. गंभीर ने यह फैसला तब लिया जबकि कप्तान रोहित शर्मा पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए पर्थ में नहीं थे. अश्विन के संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम में अब चार बड़े खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी रह गए हैं.

शमी वर्तमान श्रृंखला में नहीं खेल रहे हैं लेकिन उनके लिए टीम में वापसी करना अब पहले जैसा आसान नहीं होगा. बदलाव का यह दौर राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच रहते हुए शुरू हो गया था, लेकिन उनके सामने गंभीर जैसी चुनौती नहीं थी. द्रविड़ ने इशांत शर्मा और ऋिदिमान साहा को बता दिया था कि अब टीम में उनके लिए जगह नहीं है. इशांत और साहा इस दौर के विराट और रोहित जितने बड़े स्टार खिलाड़ी नहीं थे.अब निश्चित तौर पर सीनियर खिलाड़ियों पर नजर है विशेष कर रोहित और विराट पर जो वर्तमान में रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं.

वहीं, नजरर गंभीर पर भी नजर रहेगी क्योंकि उनके मुख्य कोच बनने के बाद भारत ने जो आठ टेस्ट मैच खेले हैं, उनमें से चार मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा, जबकि उसने तीन मैच जीते और एक मैच ड्रॉ रहा. यह पूर्व सलामी बल्लेबाज इस तरह की शुरुआत की उम्मीद नहीं रहा था. बदलाव के इस दौर में भारतीय टीम और उसके मुख्य कोच के सामने कई सवाल खड़े हो गए हैं. बड़ा सवाल यह है क अगर भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाता है, तो क्या गंभीर की मुख्य कोच के रूप में स्थिति अस्थिर हो जाएगी? अभी इसका जवाब ना है.

Advertisement

अगर भारत अगले साल के शुरू में चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीत पाता है तो क्या गंभीर की स्थिति अस्थिर हो जाएगी?  इसका जवाब भी ना होगा. सबसे बड़ा सवाल आया है कि क्या भारतीय क्रिकेट बोर्ड गंभीर को अपनी टीम तैयार करने के लिए पूरी छूट, देगा जिसमें जसप्रीत बुमराह टेस्ट टीम के संभावित कप्तान होंगे. अभी तुरंत नहीं ऐसा होगा लेकिन इसमें बहुत अधिक समय भी नहीं लगेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article