Aus vs Ind: मोहम्मद शमी टीम प्रबंधन के निर्देश पर अमल को तैयार, अब इस प्लान से जीतेंगे मैनेजमेंट का भरोसा

Mohammed Shami: शमी ने हाल ही में रणजी मैच के जरिए शानदार वापसी की थी, लेकिन भारतीय प्रबंधन ने इस पेसर को प्लान "बी" के बारे में सूचित कर दिया

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammed Shami: अब भारतीय प्रबंधन ने शमी को कुछ और जिम्मेदारी दी है
कोलकाता:

Mohammed Shami's new plan: चोट से उबकर करीब एक साल बाद सक्रिय क्रिकेट में लौटने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ सात विकेट चटकाए, तो हर ओर यही चर्चा थी कि अब शमी  पहले टेस्ट से पहले जल्द से जल्द टीम इंडिया से जुड़ेंगे. लेकिन जल्द ही टीम प्रबंधन ने बीसीसीआई और शमी को सूचित कर दिया कि वह इस पेसर से क्या चाहता है. शमी से टीम प्रबंधन ने मांग की, तो साल 2023 विश्व कप में यादगार प्रदर्शन करने वाले शमी अब उस प्लान पर अमल करने जा रहे हैं.

दरअसल प्रबंधन चाहता था कि शमी टीम इंडिया में वापसी करने से पहले कुछ और स्तरीय मैच खेलें. और अब वह उसी प्लान पर अमल करने जा रहे हैं. इसी कड़ी शमी को शनिवार से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के लिए बंगाल की टीम में शामिल किया गया है. भारतीय टीम का प्लान शमी को बंगाल टी20 टीम में शामिल करना उनकी फिटनेस का पूरा आकलन करना है, जिससे वह शुक्रवार से पर्थ में शुरू होने वाली पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट श्रृंखला के बाद के मैचों में राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सके. टीम मैनेजमेंट बिल्कल भी नहीं चाहता कि शमी जल्दबाजी में टीम इंडिया वापसी करें. यही वजह है कि प्रबंधन शमी को ज्यादा से ज्यादा मैच खिलाना चाहता है. 

यह योजना है राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की

टखने की चोट से उबरने के बाद शमी ने एक साल के अंतराल पर प्रतिस्पर्धी मैच में वापसी करते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी मुकाबले में बंगाल की ओर से प्रभावशाली प्रदर्शन किया और सात विकेट चटकाकर अपनी टीम को सत्र की पहली जीत दिलाई. चीजों की जानकारी रखने वालों ने बताया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय चयनकर्ता चाहते हैं कि शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ और प्रतिस्पर्धी मैच खेलें जिससे यह देखा जा सके कि कई मैचों के बाद भी उनका शरीर ठीक है या नहीं, फिर भले ही यह सफेद गेंद का टूर्नामेंट हो.

Advertisement

प्रतिभाशाली बल्लेबाज सुदीप कुमार घरामी को बंगाल का कप्तान बनाया गया. बंगाल अपने अभियान की शुरुआत राजकोट में ग्रुप ए मैच में पंजाब के खिलाफ करेगा. ग्रुप ए में इन दोनों टीमों के अलावा हैदराबाद, मेघालय, मध्य प्रदेश, मिजोरम, बिहार और राजस्थान की टीमें हैं। इसका फाइनल 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होगा. बंगाल टीम इस प्रकार है:

Advertisement

सुदीप कुमार घरामी (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, शाहबाज अहमद, करण लाल, रितिक चटर्जी, रित्विक रॉय चौधरी, शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), रणजोत सिंह खैरा, प्रयास रे बर्मन, अग्निव पान (विकेटकीपर), प्रदीप्ता प्रमाणिक, सक्षम चौधरी, मोहम्मद शमी, ईशान पोरेल, मोहम्मद कैफ, सूरज सिंधु जयसवाल, सायन घोष, कनिष्क सेठ और सौम्यदीप मंडल.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff Terror से बाजार धड़ाम, Indian Share Market में कितना Loss? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article