Aus vs Ind: "यह भारत की विदेशी धरती पर...", पर्थ जीत को लेकर रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान

Ricky Ponting's big statement: पूर्व दिग्गज ने पहले टेस्ट में भारत की 295 रन की जीत को लेकर बड़ी बात कह दी है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Aus vs Ind: रिकी पोंटिंग का बयान आगे निश्चित तौर पर डिबेट का रूप लेगा
नई दिल्ली:

Rikcy Ponting's big statement: ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा है कि पिछले दिनों पर्थ (Perth) में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अगुवाई में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज की गई 295 रनों की जीत भारत की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ विदेशी जीत है. पूर्व कप्तान ने कहा, "निश्चित रूप से यह जीत इतिहास में ऐसे ही दर्ज किया जाएगा. मुझे पूरा भरोसा है कि यह भारत की विदेश में सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ जीत है. और संभवत: इसे दर्ज होना भी चाहिए." वैसे भारत ने साल 2021 में गाबा सहित विदेश में कई जीत दर्ज की हैं, लेकिन इस मुद्दे को लेकर पोटिंग के विचार अलग हैं. 

पोंटिंग ने कहा, "यह देखते हुए कि पर्थ में रोहित नहीं थे, गिल नहीं थे. और न ही मोहम्मद शमी थे. इस बात को देखते हुए यह बहुत ही शानदार जीत है." अपने समय के दिग्गज कप्तान ने कहा कि पहली पारी में भारत का 150 पर आउट होना एक कम स्कोर था. निश्चित तौर पर यह हैरान कर देने वाली जीत थी. और उन्होंने लगभग तीन सौ रन से जीत हासिल की. यह बहुत ही शानदार है." पोटिंग ने पूरे टेस्ट में टीम बुमराह के ड्राइविंग सीट पर रहने की वजह पर रोशनी डालते हुए कहा, "पर्थ में टॉस का फायदा बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण था. मैंने उस समय भी कहा था. रिकॉर्ड यह है कि जिस टीम ने टॉस जीता, उसने पहले बल्लेबाजी की. हर बार. संयोग से ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करते हुए पांच में से चार टेस्ट जीते." 

पूर्व कप्तान ने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं कि बुमराह ने जीत का नेतृत्व किया. जैसी गेंदबाजी उन्होंने पहली पारी में की, वह बहुत ही शानदार था. आप जानते ही हैं कि शमी वहां नहीं था. ऐसे में उन्हें आगे रहकर नेतृत्व करना था. और बतौर कप्तान उन्होंने यह कर दिखाया. अपने नेतृत्व से बुमरान ने मैदान पर यह किया. और उन्होंने हाथ में गेंद के साथ भी ऐसा किया." रिकी ने कहा, "वास्तव में विराट को वह (शतक) करना था, जो उन्होंने दूसरी पारी में किया. उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर मैच बनाया. लेकिन मेरा मानना है कि मैच के पहले दिन भारत के समग्र गेंदबाजी समूह ने शानदार काम को अंजाम दिया. संभवत: पहले दिन का यह दूसरा हाफ था, जहां मैच बदल गया."

Featured Video Of The Day
Maharashtra CM News: नई सरकार में Eknath Shinde क्यों नहीं बनना चाहते हैं Deputy CM?
Topics mentioned in this article