Aus vs Ind: "टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में इस बार...", हरभजन सिंह की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कितने अंतर से सीरीज जीतेगा भारत

Ind vs Aus 1st Test: दूसरे दिन भारत के प्रदर्शन के बाद दिग्गजों का सुर भारत के प्रदर्शन को लेकर बदलने शुरू हो गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारतीय पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह
पूर्णिया:

Harbhajan Singh big prediction: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले मुकाबले में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर टीम इंडिया का पलड़ा हावी नजर आ रहा है. और दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजी देखने के बाद दिग्गजों की राय भी अब एकदम से बदलनी शुरू हो गई. मैच का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा था, लेकिन दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और केएल राहुल (KL Rahul) की शानदार बल्लेबाजी से भारत ने मैच के दूसरे दिन ही कंगारुओं पर शिकंजा कस दिया. इस प्रदर्शन के बाद पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने सीरीज के परिणाम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने कहा, "जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली टीम सीरीज का पहला मैच जीतेगी और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 4-1 से जीतकर ऑस्ट्रेलिया में जीत की हैट्रिक पूरी करेगी."

दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 172 रनों की साझेदारी की और शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने से पहले भारत की बढ़त को 218 रनों तक पहुंचा दिया. जायसवाल और राहुल तीसरे दिन 90 और 62 रनों की पारी खेलकर भारत की बड़ी जीत की संभावनाओं को और अधिक मजबूत करेंगे.

हरभजन ने शनिवार को कहा, "भारत का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है. ऑस्ट्रेलिया में दबदबा बनाना एक कठिन काम है, जो उन्होंने अब तक किया है. मुझे उम्मीद है कि अच्छी शुरुआत के बाद वे श्रृंखला का अंत भी दबदबे के साथ करेंगे. अगर भारत ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला 4-1 से जीतता है तो यह बहुत खुशी की बात होगी." पूर्व क्रिकेटर ने ऑस्ट्रेलिया में खेलने की चुनौतियों को स्वीकार किया और उनका मानना ​​है कि भारत लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज जीतकर हैट्रिक पूरी करेगा

Advertisement

अनुभवी ऑफ स्पिनर ने कहा, "मैं कप्तान बुमराह को बधाई देना चाहता हूं क्योंकि हम यह टेस्ट मैच जीतने जा रहे हैं. उम्मीद है कि हम सीरीज में भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखेंगे. हर कोई जानता है कि ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना मुश्किल काम है, लेकिन हमने पिछले दो दौरों में ऐसा किया है और अगर हम हैट्रिक बनाते हैं तो यह शानदार होगा."

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana के गुनाहों की फाइल में क्या है खास, जिससे परेशान है पाकिस्तान और उसके आतंकी?
Topics mentioned in this article