Aus vs Ind: "उनका कॉमेडी में अच्छा फ्यूचर है और...", रोहित के बारे में कंगारू पूर्व बल्लेबाज कैटिच ने कह दी बड़ी बात

Rohit Sharma: रोहित शर्मा अब करियर के ऐसे मोड़ पर खड़े हैं, जहां आलोचकों हर दिशा से उन पर बाण चला रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohit Sharma: रोहित शर्मा पर इस समय आलोचक चौतरफा वार कर रहे हैं. और इसके लिए दोषी खुद रोहित हैं
नई दिल्ली:

क्रिकेट की दुनिया देखते ही देखते कब बदरंग सी हो जाती है कि एक बार को भरोसा ही नहीं होता! कुछ महीने पहले ही टी20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पूरे क्रिकेट जगत पलकों पर बैठा लिया था. मगर आज वक्त ऐसा है कि सभी की नजरों में भारतीय कप्तान कांटा बन गए हैं. आलोचक दर दिशा से उन पर वार कर रहे हैं. लेकिन उन्हें इसके सामना करना ही होगा क्योंकि आज जो हालात बन पड़े हैं, उसके बड़े जिम्मेदार वह खुद हैं. अब कंगारू पूर्व क्रिकेट साइमन कॉटिच ने इस पर अपनी राय व्यक्त की कि क्या रोहित में अपने टेस्ट करियर को आगे खींचने की भूख बची है. 

इसी पर स्टार-स्पोर्ट्स से बातचीत में कॉटिच ने कहा, "रोहित के सीरीज के आंकडे़ में देखने और पढ़ने के लिए कुछ नहीं है. टेस्ट क्रिकेट वह जगह नहीं है, जहां कोई 37 साल का  खिलाड़ी टॉप ऑर्डर पर बल्लेबाजी कर सकता है. इतिहास कुछ ऐसा ही कहता है. और केवल रोहित ही यह बता द सकते हैं कि उनके भीतर अपने करियर को आगे खींचने क भूख बाकी है या नहीं." 

पिछले नौ महीने रोहित के लिए रेड बॉल में बहुत ही निराशाजनक रहे हैं. और पिछली 15 पारियों वह केवल एक ही अर्द्धशतक बन सके हैं. वहीं, इनमें से 10 पारियों में तो भारतीय कप्तान दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. दरअसल रोहित ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन स्टार-स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा था कि उनके भीतर अभी भी टेस्ट खेलने और भारत की कप्तानी करने की इच्छा है. 

इस पर कॉटिच ने कहा, "मैंने इस इंटरव्यू को देखा है. वह बहुत ही अच्छे तरीके से बोले. इसमें कोई संदेह नहीं कि संन्यास के बाद उनका स्टैंड-अप कॉमेडी में अच्छा भविष्य है क्योंकि उनका हास्य बहुत ही अच्छा है." ऑस्ट्रेलिया के लिए 56 टेस्ट खेल चुके पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "रोहित के सीरीज के आंकड़े बहुत ही खराब हैं. हमने पूरी सीरीज में यह देखा. दो राय नहीं कि सिडनी टेस्ट की इलेवन से नाम वापस लेने के मामले में उन्होंने टीम का हित आगे रखा. कुल मिलाकर यह रोहित ही जानते हैं कि 37 साल की उम्र में उनके भीतर आगे बढ़ने की भूख है या नहीं. निश्चित ही, जून में  इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज आसान होने नहीं जा रही."
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Telangana | अंधेरी रात में जंगल काटने का वीडियों वायरल, आखिर क्यों चला Hyderabad के 'दिल' पर Bulldozer