Aus vs Ind: "गंभीर को अब साफ-साफ बोल देना चाहिए", गावस्कर ने "सुपर सितारों" को लेकर कह दी बड़ी बात

Australia vs India: कंगारुओं के हारने के साथ ही अब टीम इंडिया का पोस्टमार्टम शुरू हो गया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर
सिडनी:

अब जबकि आखिरी टेस्ट में हार के साथ ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-1 से सीरीज गंवा दी है, तो अब इसका पोस्टमार्टम होना भी शुरू हो गया है. महान  सुनील गावस्कर ने रविवार को भारतीय बल्लेबाजों से बिना किसी बहाने के रणजी ट्रॉफी में खेलने का आग्रह किया, जिससे कि तकनीकी कमियों को दूर किया जा सके जिसके कारण न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को लगातार दो श्रृंखला में हार झेलनी पड़ी. गावस्कर ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन चिंताजनक है. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ स्वदेश में 0-3 से क्लीरनस्वीप का सामना करना पड़ा था जबकि ऑस्ट्रेलिया में टीम को 1-3 से हार झेलनी पड़ी.

गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स' से कहा, "23 जनवरी को रणजी ट्रॉफी का अगला दौर है. देखते हैं कि इस टीम के कितने खिलाड़ी खेलते हैं। नहीं खेल पाने का कोई बहाना नहीं होना चाहिए" उन्होंने कहा, "अगर आप उन मुकाबलों में नहीं खेलते हैं तो गौतम गंभीर को उन खिलाड़ियों के खिलाफ कुछ कड़े फैसले लेने होंगे जो रणजी ट्रॉफी के लिए उपलब्ध नहीं हैं."

गावस्कर ने कहा, "गंभीर को कहना चाहिए कि तुम्हारे पास वह प्रतिबद्धता नहीं है. हमें प्रतिबद्धता की आवश्यकता है. तुम खेल नहीं रहे हो. तुम जो करना चाहते हो, करो, लेकिन भारतीय क्रिकेट के लिए तुम टेस्ट टीम में वापस नहीं आ सकते." गावस्कर ने कहा कि उपलब्ध अवसरों पर घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने के कारण भारतीय बल्लेबाजों के रवैये में खामियां आ गई हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा, "मैंने जो देखा वह तकनीकी कमियां थीं. यदि आप समान गलतियां कर रहे हैं और मैं केवल इस श्रृंखला के बारे में बात नहीं कर रहा हूं. मैं न्यूजीलैंड श्रृंखला के बारे में भी बात कर रहा हूं - आपने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्या किया" गावस्कर ने कहा कि आगामी 2025-2027 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र को देखते हुए घरेलू क्रिकेट महत्वपूर्ण हो जाता है और भारत को अब यशस्वी जायसवाल और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे युवा क्रिकेटरों पर अधिक ध्यान देना चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कहा, "वे भारत और खुद के लिए नाम कमाने के लिए भूखे हैं. ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है. आपको ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो अपने विकेट की रक्षा अपनी जान की तरह करें" गावस्कर ने कहा, "इसलिए मुझे दिलचस्पी है कि 23 जनवरी को रणजी ट्रॉफी मैचों में कौन खेलेगा? मैं यह देखना चाहता हूं क्योंकि उस समय इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच होंगे, लेकिन जो लोग टी20 नहीं खेल रहे हैं वे रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे या नहीं"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: हमास ने 3 इजरायली बंधक किए रिहा, बदले में 90 फिलिस्तीनी कैदी भी हुए आजाद