Aus vs Ind: "क्या भारतीय टीम ऐसे सीनियर खिलाड़ी को डिजर्व करती है", पठान ने विराट को लेकर कह दी बड़ी बात

Pathan on Virat: पठान ने कोहली को लेकर वह सच बोला है, जो बड़े खिलाड़ियों की जुबां पर नहीं आ सका

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
pathan big statement on Virat:
नई दिल्ली:

सिडनी टेस्ट में 6 विकेट से हार के बाद अब सीरीज का पोस्टमार्टम शुरू हो गया है. और यह अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा. पूर्व क्रिकेटरों की भाषा खासी  सख्त हो चली है. सबसे ज्यादा नाराजगी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर है. इन सीनियर खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा बेहतर की उम्मीद थी, लेकिन हुआ एकदम उलट. जहां कप्तान रोहित शर्मा 3 टेस्ट की 5 पारियों में सिर्फ 6.20 का औसत निकाल सके, तो विराट कोहली का 5 टेस्ट की 9 पारियों में औसत 23.75 का रहा. और अब तमाम क्रिकेटरों ने इन दोनों को लेकर सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कोहली को लेकर बड़ा सवाल किया है. 

इरफान ने स्टार-स्पोर्ट्स पर सनी गावस्कर से बातचीत में कहा, "साल 2024 में जहां पहली पारी में मैच सेट किया जाता है, वह कोहली का औसत लगभग 15 का रहा है. और अगर हम पिछले पांच साल का आंकड़ा निकालें, तो उनका तीस का भी औसत नहीं है." पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, "क्या भारतीय टीम ऐसे सीनियर खिलाड़ी को डिजर्व करती है. इससे बेहतर यह है कि आप किसी युवा को लगातार मौका दें. आप उससे कहें कि आप तैयार कीजिए खुद को. इतना औसत तो वह युवा भी दे देगा. यहां बात व्यक्ति विशेष की नहीं, बल्कि टीम की है."

पठान ने अपनी प्रतिक्रिया के दौरान विराट सहित तमाम स्टार क्रिकेटरों के घरेलू क्रिकेट में खेलने को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिरी बार कोहली कब रणजी ट्रॉफी खेले थे. इस पर एंकर जतिन सप्रू ने याद दिलाया कि कोहली 2012 में रणजी ट्रॉफी खेले थे. इसके बाद पठान ने कहा,  "यह सुपरस्टार संस्कृति खत्म होनी चाहिए. सचिन तेंदुलकर जैसा महान खिलाड़ी भी अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेला, लेकिन यह हैरानी की बात है कि इस दौर के सुपर सितारे घरेलू क्रिकेट खेलने से बच रहे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
GB Road Files: दिल्ली के मशहूर रेड लाइट एरिया से रूह कंपा देने वाली आपबीती
Topics mentioned in this article